Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह शख्स सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. इसके बाद शख्स महिलाओं से अच्छे संपर्क बनाता था. इनसे दोस्ती बनाता था. इसके बाद यह शख्स महिलाओं का भरोसा जीतकर वीडियो कॉल करता था. जिसके बाद वह अपनी बातों में फंसाकर उनसे कपड़े उतारने को कहता था. इसी दौरान आरोपी शख्स महिलाओं का वीडियो बना लेता था और ब्लैकमेल करता था. आरोपी महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर उनका वीडियो बना लेता था. 


एक महिला इससे परेशान आकर साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. यह महिला दिल्ली की रहने वाली है. इसने दिल्ली के साइबर क्राइम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर राघव नाम के एक लड़के के संपर्क में आई थी. उसने बताया कि बातचीत के राघव से बातचीत होने लगी और उससे दोस्ती हो गई. इसके बाद आरोपी राघव एक दिन महिला से उसका व्हाट्सएप नंबर मांगता है. महिला ने बताया कि दोस्ती हो गई थी, तो महिला ने नंबर दे दी. इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर भी बात होने लगी. उसने बताया कि राघव रोजाना मैसेज करता था. आरोपी राघव ऐसे करके महिला का विश्वास जीता. इसके बाद राघव और महिला के बीच कुछ दिनों के बाद वीडियो कॉल पर भी बीत शुरू हो गई. महिला ने बताया कि एक दिन राघव बात करते-करते कपड़े उतारने के लिए कहा. ऐसा करने के बाद वह वीडियो बना लिया. 


सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को फंसाता था 
वीडियो बनाने के बाद राघव महिला को ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी महिला को वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा. उसने महिला को ब्लैकमेल कर के पैसे की मांग की. महिला ने बताया कि वह डर गई थी और डर की वजह से उसने आरोपी को 1.25 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद आरोपी महिला को काफी परेशान करने लगा. एक दिन आरोपी महिला के पति को उसका अर्ध-नग्न वाली वीडियो भेज दिया, जो वीडियो कॉल के दौरान बनाया था. आरोपी महिला के पति से 70 हजार रुपये मांगे.  पैसा देने से इंकार करने पर वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. इससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की. महिला ने दिल्ली साइबर क्राइम के  ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने जांच की शुरुआत की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली के करोल बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सन्नी चौहान उर्फ राघव है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह इंस्टाग्राम, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर महिलाओं को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजता था. दोस्ती होने के बाद आरोपी महिलाओं से उनका मोबाइल नंबर लेकर उन्हें मैसेज करता था. ऐसे में जब बात आगे बढ़ जाती थी तो वह वीडियो कॉल करने लगता था. इसी दौरान अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर महिलाओं का नग्न वीडियो बना लेता था और उसको ब्लैकमेल करता था. एक रिपोर्ट के मुताब आरोपी 11 वीं तक पढ़ा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई की लोकल ट्रेन में दोस्तों के डांस करने का वीडियो वायरल, लोग बोले- 'यारी हो तो ऐसी'