Indore News: प्रदेश का सबसे बड़ा एम.वाय. हॉस्पिटल एक बार फिर से सुर्खियों में आया है. हॉस्पिटल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मरीज के परिजन हॉस्पिटल के गार्ड सहित डॉक्टरों की पिटाई करते नजर आ रहे है. विवाद इलाज में देरी को लेकर बताया जा रहा है.


जानकारी के अनुसार मंगलवार (12 नवंबर) रात करीब 11 बजे दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. रात को न्यू चेस्ट वार्ड के पीआईसीयू में सात डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात थे. यहां एक परिवार जिसका बच्चा पीआईसीयू में इलाज करा रहा था, उसने अलग बेड की मांग की.


डॉक्टरों ने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि पीआईसीयू फुल है और दूसरा बेड नहीं है. यह सुनकर परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. डॉक्टरों ने जब परिवार को शांत करने की कोशिश की, तो वे और भड़क गए. परिजनों ने मांग पूरी न होने पर डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी.






इसके अलावा, मरीज के परिजनों ने एक दर्जन हथियारबंद लोगों को बुला लिया. हथियारबंद हमलावरों ने विंग में घुसकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की पिटाई शुरू कर दी. इस झगड़े ने खूनी रूप ले लिया और लगभग सभी सात डॉक्टर घायल हो गए. झगड़े को बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया. पुलिस समय पर पहुंची और किसी भी गंभीर चोट से पहले ही हस्तक्षेप किया.


पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है
वहीं पूरे मामले की शिकायत डॉ. श्वेतांक सोनी ने पुलिस को की है. मारपीट करने वाले दीपक सोलंकी, प्रदीप सोलंकी और उनके साथियों पर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है. दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. संतोष, डॉ. वी केशव, गार्ड राधा जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की गई है.


ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ, सीएम और राज्यपाल रहे मौजूद