Indore News: इंदौर में दो साल बाद आज 2019, 2020 और 2022 के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार प्लेबैक सिंगर शैलेंद्र, संगीतकार अनाद-मिलिंद और गायक कुमार शानू को दिए जाएंगे. इस खास मौके पर मशहूर सिंगर अलका याज्ञनिक भी लता मंगेशकर के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगी. इस कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं.
दो साल से कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं दिए गए थे पुरस्कार
बता दे कि दो साल से कोविड-19 महामारी के कारण उक्त पुरस्कार नहीं दिए जा सके थे. यह पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा दिया जाता है. भव्य पुरस्कार समारोह शाम 7 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
किन-किन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित
संस्कृति विभाग की निदेशक अदिति कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुंबई के शैलेंद्र सिंह को 2019 के लिए प्लेबैक सिंगिंग, 2020 के लिए संगीत निर्देशन के लिए आनंद-मिलिंद और 2021 में प्लेबैक सिंगिंग के लिए मुंबई से कुमार शानू को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को दिए जाने की शुरुआत 1984 में की गई थी.
म्यूजिकल ईवनिंग में अलका याज्ञनिक भी करेंगी परफॉर्म
पुरस्कार समारोह के बाद, कार्यक्रम स्थल पर एक संगीत संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याज्ञनिक और मुंबई की उनकी मंडली लता मंगेशकर के हिट गानों पर प्रस्तुति देंगी. इस अवसर पर राज्य स्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.इस पुरस्कार समारोह को लेकर इंदौरवासी काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें