Indore News: इंदौर शहर अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए फेमस है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज इस शहर के लजीज व्यंजनों के दिवाने हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इनमें से एक हैं. शुक्रवार को एक्टर अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे. भाई-बहन और पारिवारिक रिश्तों पर बनी अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और अन्य कलाकारों के साथ डेली कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ इंजॉय किया तो वहीं इंदौरी डिशेज का भी लुत्फ उठाया


अक्षय कुमार ने स्कूली बच्चों के साथ की जमकर मस्ती
स्कूली छात्रों से मुलाकात करते हुए कुमार कुछ भावुक भी हो गए और फिर उन्होंने वहीं से मुंबई में अपनी पत्नी और परिवार को एक वीडियो कॉल भी किया. इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ जमकर मस्ती भी की.  


अक्षय कुमार ने इंदौर की 56 दुकान की डिशेज का लिया स्वाद


इसके बाद अक्षय कुमार मिराज सिनेमा में मीडिया से भी मुखातिब हुए और फिल्म से जुड़ी कई जानकारी शेयर की, यहां से वे सीधे अपनी डिशेज के लिए फेमस इंदौर की 56 दुकान पर जा पहुंचे. अक्षय कुमार, इंदौर के व्यंजनों के बहुत बड़े फैन हैं, और उन्होंने अपने साथ घर ले जाने के लिए कई फूड आइटम भी खरीदे.


इंदौर में अपनेपन की एक अलग भावना- अक्षय कुमार
इस दौरान उन्होंने कहा, "इंदौर एक जीवंत शहर है. इसमें अपनेपन की एक अलग भावना है. इंदौर आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं किसी अनजान शहर में आ गया हूं. यही बात इसे बाकी सभी शहरों से अलग बनाती है. यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों की तुलना कहीं और के भोजन से नहीं की जा सकती है, और निश्चित रूप से, मैंने इंदौर में बहुत सारे अलग-अलग कुजिन यहां ट्राई किए है."



11 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन'


बता दें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है. फिल्म रक्षाबंधन के त्योहार पर ही रिलीज होनी है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा व कनिका ढिल्लों ने लिखी है. फिल्म की कहानी चार बहनों और इकलौते भाई के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. अक्षय कुमार फिल्म में लीड रोड निभा रहे हैं उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं. ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर के मेयर बोले- स्वच्छता के क्षेत्र में इनोवेशन और यातायात में सुधार है प्राथमिकता


Indore News: इंदौर में कमर्शियल प्रतिष्ठानों से निकले कूड़े की सफाई पर लगेगा चार्ज, जानें क्या होगा रेट