Indore News: देश में जहां आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मनाने की जमकर तैयारी हो रही है और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा भी फहराया जा रहा है तो वहीं कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में इंदौर के मल्हारगंज पुलिस ने तिरंगे का सार्वजनिक रूप से अपमान करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “आरोपी के खिलाफ हिंसा और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.” शर्मा ने कहा कि घटना शनिवार की है जब आरएसएस के सदस्य स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा अभियान के लिए चिपा बाखल इलाके में विभिन्न घरों में राष्ट्रीय ध्वज बांट रहे थे उसी दौरान आरोपी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक घटना छीपा बाखल की है. यहां तंबोली बाखल निवासी अभिनव मिंडा अपने साथियों के साथ राष्ट्रगान और दीपोत्सव कार्यक्रम की घर-घर जानकारी देने के साथ ही घरों पर तिरंगा भी फरहा रहे थे. इसी दौरान वहां के एक निवासी घनश्याम जोशी का मिंडा से विवाद शुरू हो गया. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच मारपीट भी हो गई. वहीं शिकायतकर्ता अभिनव मिंडा ने आरोप लगाया कि जोशी ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट करने के अलावा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए उसे फाड़ दिया. इस दौरान अभिनव के अन्य साथी वहां पहुंचे तो दोशी वहां से फरार हो गया. मामले को लेकर अभिनव ने मल्हारगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें