Indore News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सोमवार को पोस्ट-ग्रेजुएट (CUET-PG) कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी किए थे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसने सीयूईटी (PG) में भाग लिया था. अब यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहा है.


डीएवीवी(DAVV) में एडमिशन सेल में कॉर्डिनेटर कन्हैया आहूजा ने कहा, "एक बार रिजल्ट डेटा प्राप्त होने के बाद, हम सीयूईटी (पीजी) के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की एक मेरिट सूची तैयार करेंगे और प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेंगे."


डीएवीवी में CUET-PG के जरिए कुल कितनी सीटों पर होना है एडमिशन
बता दें कि डीएवीवी टीचिंग डिपार्टमेंट द्वारा ऑफर किए गए सभी दो वर्षीय एमबीए कोर्सेज सहित कुल 18 प्रोग्राम में सीयूईटी (पीजी) के माध्यम से एडमिशन दिया जाना हैं, जिसे यूजीसी ने गुरुवार को 2022-'23 सत्र में शुरू किया था. लगभग 35,000 छात्रों ने डीएवीवी कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा के लिए आवेदन किया था. परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित की गई थी. देश भर से लगभग 3.5 लाख छात्रों ने एग्जाम में भाग लिया था. इसी के साथ बता दें कि डीएवीवी टीचिंग डिपार्टमेंट में कुल 1,085 सीटें सीयूईटी-पीजी के माध्यम से भरी जाएंगी.


सीयूईटी (पीजी) के अंडर कौन-कौन से कोर्स हैं
एमबीए (फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन), एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट), एमबीए (ह्यूमन रिसॉर्स), एमबीए (ई-कॉमर्स), एमबीए (डिजास्टर मैनेजमेंट), एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स), एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस), एमबीए (फाइनेंशियल सर्विस), एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स), एमबीए (फॉरेन ट्रेड), एमबीए (मीडिया मैनेजमेंट), एमबीए (कंप्यूटर मैनेजमेंट), एमबीए (एडवरटाइजमेंट एंड पब्लिक रिलेशलन), एमबीए (एंटरप्रेन्योरशिप), एमबीए (टूरिज्म), एमबीए (रूरल डेवलेपमेंट), एमबीए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) और एमए (मास कम्युनिकेशंस एंड जर्नलिज्म).


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में अब अपराध पर लगेगी लगाम, आवासीय सोसायटियों में CCTV कैमरे लगाना किया जाएगा अनिवार्य


Indore News: इंदौर के एक लाख घरों में डिस्कॉम लगाएगी स्मार्ट मीटर, जानिए- कब से शुरू होगा काम