Indore News: पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों को खटिया पर ले जाना पड़ा 50 साल के व्यक्ति का शव, वीडियो वायरल
Indore News: जिला चिकित्सालय को तोड़कर फिर से बनाए जाने का काम पिछले कई महीनों से जारी है और इसमें लगातार देरी होने के कारण अस्पताल में आम लोगों के लिए सुविधाओं का अभाव है.
Indore Viral News: इंदौर में फिर से बनाए जा रहे जिला चिकित्सालय की बदहाली का मंजर बृहस्पतिवार को सामने आया. बारिश के बाद अस्पताल परिसर के ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते में कीचड़ जमा होने से 50 साल के व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम कक्ष तक पहुंचाने के लिए उसके परिजनों को खटिया की मदद लेनी पड़ी. जिला चिकित्सालय को तोड़कर फिर से बनाए जाने का काम पिछले कई महीनों से जारी है और इसमें लगातार देरी होने के कारण अस्पताल में आम लोगों के लिए सुविधाओं का अभाव है.
उल्टी खटिया पर रखा गया व्यक्ति का शव
संबंधित घटना के वीडियो में एक व्यक्ति का शव उल्टी खटिया पर रखा नजर आ रहा है, जिसे चार लोग कंधा देते हुए पोस्टमॉर्टम कक्ष तक पैदल ले जा रहे हैं. इनमें शामिल व्यक्ति राजेश परिहार ने कहा, ‘‘जिला चिकित्सालय के ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते के कारण इस परिसर के भीतर चार पहिया गाड़ी नहीं आ सकी. इसलिए हमें शव को खटिया पर रखने के बाद सड़क से करीब आधा किलोमीटर तक कंधा देते हुए पोस्टमॉर्टम कक्ष तक लाना पड़ा.’’
#WATCH मध्य प्रदेश: इंदौर के ज़िला चिकित्सालय में वाहन के लिए रास्ता खराब होने के चलते परिजनों को शव अस्पताल के गेट से पोस्टमार्टम रूम तक खटिया पर ले जाना पड़ा। (28.07) pic.twitter.com/NN6RSmCmc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022
व्यक्ति ने की थी फांसी लगाकर आत्महत्या
सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप गोयल ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में खटिया पर लाए गए शव की पहचान लीलाधर परिहार (50) के रूप में हुई है और उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. सिविल सर्जन ने दावा किया कि जिला चिकित्सालय में जारी निर्माण कार्य के सिलसिले में बुधवार रात एक डम्पर अस्पताल परिसर में आया था जिससे इसका अंदरूनी रास्ता थोड़ा ऊबड़-खाबड़ हो गया. गोयल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद परिहार का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.