Indore Water Supply: इंदौर के कई इलाकों में आज पेयजल की सप्लाई रहेगी ठप, जानिए-किन कॉलोनियों में नहीं आएगा पानी
इंदौर में आज कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दरअसल कुछ तकनीकी खामी की वजह से ओवरहेड टैंक अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं भरे जा सके हैं इस पेयजल की सप्लाई नहीं होगी.
Indore Water Supply: इंदौर में शनिवार यानी आज शहर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति (Drinking Water Supply) प्रभावित होगी. दरअसल जालौद पंपिंग स्टेशन में तकनीकी खराबी (Technical Fault) के कारण पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के करीब दो बजे पंपिंग स्टेशन में फाल्ट आने से नर्मदा फेज-1 व फेज-2 के 112 एमएलडी पंप बंद हो गए थे.
इस वजह से नहीं आएगा पानी
शुक्रवार शाम करीब 7.15 बजे फाल्ट ठीक होने के बाद 90 एमएलडी पंपों को चालू किया गया. इसके अलावा नर्मदा फेज-3 के 90 एमएलडी सबमर्सिबल पंप को शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे बंद कर दिया गया, क्योंकि उसमें अपशिष्ट पदार्थ घुस गया था. इन मुद्दों के कारण, कम से कम 15 ओवरहेड पानी की टंकियों को उनकी क्षमता के अनुसार नहीं भरा जा सका है. नतीजतन, इन ओवरहेड पानी की टंकियों के माध्यम से घरों में कम मात्रा में पानी की आपूर्ति की जा सकेगी या कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
इन ओवरहेड टैंक में क्षमता के अनुसार नहीं भरा जा सका है पानी
ओवरहेड टैंक जो अपनी क्षमता के अनुसार नहीं भरे जा सके हैं वे अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, भक्त प्रह्लाद नगर, एमओजी लाइन्स, स्कीम नंबर 103, छत्रीबाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स, नरवाल, गांधी हॉल और जिंसी हाट मैदान में स्थित हैं. इन ओवरहेड टैंकों से जुड़ी कॉलोनियों में शनिवार को जलापूर्ति ठप रहेगी. प्रभावित होने वाली कॉलोनियों में टैंकर से पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जा सकती है ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े.
ये भी पढ़ें