Indore News: दुबई (Dubai) से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Indore) की फ्लाइट लेने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल एयर इंडिया दुबई-इंदौर (Dubai-Indore) फ्लाइट का समय बदलने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि नई टाइमिंग 1 अगस्त यानी आज से ही लागू हो जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, दुबई-इंदौर फ्लाइट जो शनिवार को ऑपरेट होती है वह अपने पूर्व के समय से 3 घंटे 41 मिनट लेट उड़ान भरेगी. यानी यात्रियो को दुबई में चार घंटे और समय बिताने का मौका मिलेगा.
क्या है दुबई-इंदौर फ्लाइट की नई टाइमिंग?
बता दें कि फ्लाइट AI-904 (दुबई-इंदौर) जो दुबई से दोपहर 03.14 बजे (IST) उड़ान भरती थी और शाम 07.30 बजे इंदौर लैंड करती थी वब अब शनिवार को शाम 06.55 बजे दुबई से उड़ान भरेगी और 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर में लैंडिंग के बाद यही विमान पहले रात 09.00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होता था और रात 10.10 बजे वहां उतरता था. अधिकारियों ने कहा कि यह फ्लाइट अब 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इंदौर से दुबई AI-903 की फ्लाइट प्रत्येक सोमवार को अपने सामान्य समय पर चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि यह इंदौर से शाम 04.05 बजे प्रस्थान करती है और शाम 05.55 बजे दुबई पहुंचती है.
नए टाइमिंग की वजह से चार घंटे ज्यादा दुबई में बिता सकेंगे
एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक विकास शाह ने कहा कि नए समय के लागू होने के बाद उड़ान का आगमन 6 अगस्त को निर्धारित है. इससे पहले, यात्री, विशेष रूप से पर्यटक, सोमवार की उड़ान से दुबई जाते थे और उन्हें शुक्रवार की रात तक अपना टूर समाप्त करना पड़ता था और फ्लाइट शनिवार दोपहर इंदौर के लिए रवाना होती थी. लेकिन नया समय लागू होने के बाद यात्री के पास शनिवार को भी चार घंटे का अतिरिक्त समय होगा क्योंकि उड़ान शाम को रवाना होगी.
ये भी पढ़ें