अगर आपके पास ई-वाहन (e-Vehicle) है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब से, आप अपने वाहन को अपने घरेलू (Domestic), गैर-घरेलू (Non-Domestic) या औद्योगिक बिजली कनेक्शन (Industrial Electric Connection) से चार्ज कर सकते हैं. शहर में करीब आठ हजार ई-वाहन चल रहे हैं. मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (MP Regulatory Commission) के आदेश के बाद डिस्कॉम (Discom) अधिकारियों ने नियमों में बदलाव की जानकारी दी. मप्र नियामक आयोग ने स्पष्ट किया कि कोई अपने बिजली कनेक्शन से केवल अपने ई-वाहन को चार्ज कर सकता है, लेकिन वह दूसरों के ई-वाहनों को चार्ज नहीं कर सकता. पश्चिम डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि, “बिजली कंपनी ई-वाहन मालिकों और ऑपरेटरों को हर संभव मदद देगी. बिजली कंपनी ने पोलोग्राउंड में शहर का पहला अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन भी खोला है.”


इलेक्ट्रिक वाहनों की वजह से बढ़ी बिजली की डिमांड
शहर में पानी के पंप, पंखे, कूलर, हीटर, फ्रिज, टीवी, , एग्जॉस्ट, घंटियां, हेयर ड्रायर, कंप्यूटर और एयर कंडीशनर जैसे बिजली के उपकरणों की बढ़ती संख्या ने बिजली की मांग में भी इजाफा किया है.वहीं अब ई-वाहनों ने बी बिजली की खपत को और बढ़ा दिया है. डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. इस साल गर्मियों के दौरान एक दिन में 125 करोड़ यूनिट तक आपूर्ति हुई और बिजली की मांग भी एक दिन में 600 मेगावाट के पार चली गई थी.


इलेक्ट्रिक वाहनों पर कितनी हो रही है बिजली की खपत
बता दें कि वर्तमान में इंदौर शहर में 3100 ई-रिक्शा और 3200 ई-स्कूटर हैं. ई-रिक्शा रोज कम से कम तीन यूनिट और हर महीने 120 यूनिट की खपत करते हैं. वहीं ई-कार प्ररोज 10 यूनिट और मासिक 310 यूनिट का उपयोग करती हैं, वहीं ई-स्कूटर प्रतिदिन लगभग 1 से 1.5 यूनिट और मासिक 40 यूनिट का उपयोग करते हैं. बस एक दिन में 40 यूनिट बिजली और एक महीने में लगभग 1,300 यूनिट बिजली की खपत करती है.अधिकारी ने कहा कि ई-वाहन अन्य ईंधन का उपयोग करने वाले वाहनों की तुलना में लागत के केवल बीस से तीस प्रतिशत पर ही चलाए जा सकते हैं. इस वजह से  ई-वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 


ये भी पढ़ें


Indore Sanchi Milk Price Hike: अमूल-मदर डेयरी के बाद अब इंदौर में सांची दूध के बढ़े रेट, जानिए-कितने रुपये का किया गया इजाफा?


Indore Swine Flu Update: इंदौर में कोरोना के मामलों से राहत, बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के केस, अब तक 16 मरीज मिल चुके हैं H1N1संक्रमित