MP News: इंदौर के सिमरोल क्षेत्र के आईआईटी केंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र रोहित ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सिमरोल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात रोहित के दोस्तों ने उसे होटल में खाना खाने के लिए जाने के लिए बोला लेकिन वह अपने हॉस्टल में ही रुक गया लेकिन जब दोस्त खाना खाकर लौटे तो उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, फौरन सभी लोग मिलकर उसे अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र रोहित मूलतः  तेलंगाना का रहने वाला था और यहां रहकर आईआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था. 


दिनभर से था अपने कमरे में बंद 


मृतक रोहित के साथ में पढ़ाई करने वाले साथी ईश्वरनाथ ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी अच्छा था. उसे बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसने ऐसा कदम उठा लिया." वह दिनभर से अपने कमरे में बंद था, रात में देखा तो पंखे से लटका पाया". आईआईटी प्रबन्धन सहित पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. 


फीस के ऑनलाइन गेम्स में हारे


जांच में पता चला कि उसने मोबाइल में स्क्रीन सेवर छोड़ा है. स्क्रीन सेवर में लिखा था कि," पापा ने कॅालेज फीस के रुप में 40 हजार रु जमा करने के लिए भेजे थे जिसे आज ही कॅालेज में भरनी थी.पर वह फीस के पैसे से ऑनलाइन गेम्स खेलकर सारे पैसे हार गया था. इस वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया है". माता पिता से भी मांगते हुए कहा कि 'में ऑनलाइन सट्टेबाजी का आदि हो गया हुं,सभी को अलविदा'.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


वहीं सिमरोल थाने के जांच अधिकारी रायमल सिंह कनवासिया ने बताया कि घटना शुक्रवार (3 जनवरी) रात 9 बजे की आईआईटी सिमरोल की है, जहां पर बीटेक की पढ़ाई कर रहे रोहित ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली है. पंचनामा बनाकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हों सकेगी. वहीं ऑनलाइन गेम्स क़ि लत को लेकर कहा, की मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजनों ओर दोस्तों के बयान के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-  पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, विरोध के बाद CM मोहन यादव ने लिया बड़ा फैसला