Indore Metro Project: इंदौर शहर में जल्द मेट्रो शुरू हो जाएगी और इंदौरवासी मेट्रो से सफर करने का लुत्फ उठा सकेंगे. दरअसल शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ने गुरुवार को कहा कि अगले साल यानी 2023 के सितंबर महीने में 6 किलोमीटर लंबे सुपर-प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो रेल चलना शुरू हो जाएगी. ये इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पहला फेज है.
7 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी चल रहा है
उन्होंने आगे कहा, “सुपर-प्रायोरिटी कॉरिडोर में वायडक्ट (5.29 किमी लंबाई) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. करीब 52.22 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इस खंड में 7 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी चल रहा है और लगभग 17.50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. ”कॉरिडोर के बचे हुए हिस्से यानी 10.9 किमी का निर्माण कार्य चल रहा है.
अक्टूबर में एलओए जारी होने की उम्मीद
उन्होंने कहा,“फरवरी में विभिन्न ट्रैक मैटिरियल की सप्लाई के लिए तीन पैकेज और अप्रैल में ट्रैक इंस्टॉलेशन के लिए एक पैकेज के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे. टेक्निकल बिड जुलाई में खोली गई. जबकि स्वीकृति पत्र (एलओए) अक्टूबर के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा, “कॉरिडोर के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर पैकेज के लिए टेंडर मूल्यांकन प्रगति पर है और अक्टूबर में एलओए जारी होने की उम्मीद है. ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन के लिए बिड तंबर में खोली गई थी.
अगले पांच वर्षों में राज्य को कचरा मुक्त बनाने का है लक्ष्य
इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि उनका अगले पांच वर्षों में राज्य को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य है. सभी जिलों में लैंडफिल साइट बनाई जाएगी और संसाधनों में 75 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी.उन्होंने कहा, "इसके लिए 4,913 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे."उन्होंने कहा कि अमृत 2.0 परियोजना के तहत अगले पांच वर्षों में पेयजल और सीवरेज ट्रीटमेंट पर 12,858 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सिंह ने कहा कि इंदौर के नए मास्टर प्लान में देवास, धार और पीथमपुर के मास्टर प्लान को शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Indore Amazing Places: इंदौर की इन खूबसूरत जगहों को नहीं देखा तो क्या देखा, दिवाली की छुट्टियों पर कर सकते हैं घूमने का प्लान