Indore News: इंदौर में दोपहिया वाहनों के लिए VIP नंबर खरीदना हुआ महंगा, जल्द शुरू होने वाली है ऑनलाइन नीलामी
इंदौर शहर में दोपहिया वाहनों के वीआईपी नंबर महंगे होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि जल्द ही क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी भी शुरू की जाने वाली है.
Indore News: इंदौर शहर में जो लोग अपने नए दोपहिया वाहन के लिए वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर (VIP Registration Number) खरीदना चाहते हैं, उन्हें अब इसके लिए ज्यादा भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग (Regional Transport Department) के अधिकारियों द्वारा जल्द नए सेंट्रलाइज्ड वाहन 4.0 पोर्टल के माध्यम से वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी शुरू करने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि सभी प्रकार के व्हीकल कैटेगिरी के वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर नए पोर्टल के माध्यम से नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.
दोपहिया वाहनों के रिजर्व VIP नंबर चार पहिया वाहनों के लिए होंगे उपलब्ध
अधिकारियों ने ये भी कहा कि नए सिस्टम के तहत, वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर जो पहले दोपहिया वाहनों के लिए आरक्षित थे, वे अब चार पहिया और अन्य वाहन श्रेणियों के लिए उपलब्ध होंगे.गौरतलब है कि प्रदेश में वाहन पोर्टल लागू किए जाने के बाद से हर जिले में हर वाहन के लिए नंबरों की एक ही सीरिज की व्यवस्था भी जारी कर दी गई है. ऐसे में अब इंदौर शहर में हर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन एमपी-09 जेडबी सीरीज के तहत हो रहा है फिर चाहे वो कार हो या दो पहिया या अन्य कोई वाहन. इसी के साथ वीआईपी नंबरों की नीलामी भी बदली जा रीह है. पहले जहां वीआईपी नंबरों की बोली राज्य सरकार के पोर्टल से लगती थी तो वहीं अब वाहन पोर्टल से वीआईपी नंबरों की नीलामी होगी.
वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी कब शुरू होगी
बता दे कि पिछले सिस्टम मेंदोपहिया कैटेगिरी के वीआईपी नंबर तुलनात्मक रूप से कम कीमत पर बेचे जाते थे, जबकि चार पहिया कैटेगिरी के वीआईपी नंबर ज्यादा कीमत पर बेचे जाते थे. उदाहरण के लिए, चार पहिया श्रेणी में '0001' का बेस प्राइस 1 लाख रुपये रखा गया है. जबकि टू-व्हीलर कैटेगरी में इतने ही नंबर की नीलामी 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बेस प्राइस पर की जाती है. इंदौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि विभाग की योजना एक सप्ताह में नए वाहन 4.0 पोर्टल के माध्यम से वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी शुरू करने की है.
ये भी पढ़ें