Indore News: अक्सर पति-पत्नी मामूली बात पर झगड़ा होने पर जान देने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आ रहा है. यहां एक महिला ने पति से मामूली बात पर झगड़ा होने पर फांसी लगाकर जान दे दी. हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी के मुताबिक मृतका का नाम सुनीता चौकसे है और वह 25 साल की थी. पुलिस ने बताया कि महिला को उसके पति ने अपना फोन चलाने नहीं दिया था इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया था. जिसके बाद गुस्से में आकर 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली.
पुलिस को कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मृतक के बहनोई ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह घर से कुछ दूरी पर रहता है. सुनीता के पति जितेंद्र चौकसे की घर के सामने पान की दुकान है. ओमप्रकाश ने सबसे पहले सुनीता को कमरे में फांसी पर लटका देखा था. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बारिकी से जांच-पड़ताल भी की. हालांकि पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
फोन नहीं देने से नाराज होकर लगा लगी फांसी
पुलिस ने जितेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनीता उसका मोबाइल चलाना चाहती थी जिसे देने से उसने इनकार कर दिया था. इसी बात से सुनीता नाराज हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की आगे की जांच करने में जुट गई है. पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि महिला की मौत का सही कारण पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें
Indore News: इंदौर के एक लाख घरों में डिस्कॉम लगाएगी स्मार्ट मीटर, जानिए- कब से शुरू होगा काम