Indore News: इंदौर के कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya) में बुधवार को दुनिया का सबसे घातक सांप किंग कोबरा आखिरकार पहुंच ही गया. जू (Zoo) के अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक राज्य के पश्चिमी घाट के जंगलों में पाए जाने वाले बड़े सांप को भारत के सेंट्रल जू अथॉरिटी के एक एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देहरादून से लाया गया है.


किंग कोबरा के बदले दिए गए चार जोड़ी घड़ियाल
इंदौर चिड़ियाघर के अधिकारी पिछले आठ महीने या उससे अधिक समय से किंग कोबरा को लाने की प्रक्रिया में थे और बुधवार दोपहर करीब 01.00 बजे वह यहां पहुंच गया. बदले में चिड़ियाघर ने देहरादून चिड़ियाघर को चार जोड़ी घड़ियाल दिए हैं. इंदौर चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने कहा कि यह पहली बार है जब किंग कोबरा को इंदौर चिड़ियाघर लाया गया है. उन्होंने कहा, "13 फीट लंबा सांप दोपहर 12.00 बजे चिड़ियाघर पहुंचा, और इसे चिड़ियाघर के स्नेक हाउस में रखा जाएगा." उन्होंने कहा कि इंदौर चिड़ियाघर में किंग कोबरा एक एडिशन होगा और विजिटर्स को नया एक्सपीरियंस मिलेगा और वे सरीसृपों की जानकारी भी ले पाएंगे.


किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप होता है
बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में पाए जाने वाले कोबरा (नाजा) के विपरीत, किंग कोबरा – साइंटिफिक ओफियोफैगस हन्ना, दुनिया के सभी जहरीले सांपों में सबसे बड़ा या सबसे लंबा सांप माना जाता है.अधिकारियों ने बताया कि किंग कोबरा के शरीर की औसत लंबाई 12 से 18 फीट तक पहुंचती है, जबकि अन्य कोबरा किस्मों की लंबाई केवल 2-10 फीट होती है.


ये भी पढ़ें


MP Corona News: मध्य प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटें में सामने आए 248 नए मामले, 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका


Damoh News: दमोह में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 10 से अधिक बीमार अस्पताल में भर्ती