Indore Night Culture: इंदौर कलेक्टर ने एक आदेश जारी करके निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक 11.45 किलोमीटर तक के क्षेत्र में 24 घण्टे विभिन्न संस्थाओं और व्यावसायिक संस्थाओं को खुले रखने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.


बढ़ते अपराधों के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के नाइट कल्चर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं. इस आदेश में निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक बीआरटीएस कॉरिडोर पर विभिन्न व्यावसायिक, औद्योगिक और कार्यालय प्रतिष्ठानों के लिए 24 घंटे संचालन की अनुमति दी गई थी.


नाइट कल्चर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश 
कलेक्टर आशीष सिंह ने सितंबर 2022 में जारी आदेश को निरस्त कर दिया. इस आदेश ने निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक बीआरटीएस कॉरिडोर के साथ विभिन्न वाणिज्यिक, औद्योगिक और कार्यालय प्रतिष्ठानों के लिए 24 घंटे संचालन की अनुमति दी थी.


रात्रिकालीन कार्य संस्कृति की शुरुआत सांसद शंकर लालवानी ने की थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर में नाइट कल्चर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इंदौर संभाग के मंत्रियों, विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले पर चर्चा की. 


नशीली दवाओं के रोक लगाने के लिए उठाए जाएंगे सख्त कदम
वहीं बैठक के दौरान सीएम के सामने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अवैध नशीली दवाओं के व्यापार और रात में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन के बारे में बात की. इसके बाद यादव ने निर्देश दिया कि नाईट मार्किट, औद्योगिक संस्थानों, ऑफिस खुलने और अन्य चीजों को दोबारा शुरू करने के लिए जल्द ही एक डिटेल प्लानिंग की जाए. वहीं नशीली दवाओं के बढ़ते बाजार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम भी उठाए जाएंगे.


2022 का नाइट कल्चर ऑर्डर
इंदौर में नाइट कल्चर लागू करने का आदेश 13 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. इसने मध्य प्रदेश दंड संहिता, दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम, श्रम कानून और आबकारी अधिनियम सहित कई कानूनों के तहत निरंजनपुर स्क्वायर से राजीव गांधी स्क्वायर तक BRTS कॉरिडोर के 11.45 किलोमीटर हिस्से में विभिन्न प्रतिष्ठानों के लिए 24/7 संचालन की अनुमति दी थी. नाइट वर्क कल्चर शुरू करने के पीछे वजह इंदौर में हजारों आईटी प्रोफेशनल को सपोर्ट करना था जो मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए ऑनलाइन काम करते हैं. इसलिए, पहले चरण में BRTS कॉरिडोर के 12 किलोमीटर हिस्से में शॉप्स , ऑफिस और रेस्टोरेंट को 24/7 संचालित करने की अनुमति दी गई थी.


ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर मंदिर में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर बैठे बच्चे का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला