Indore News: इंदौर में अब अपराध पर लगेगी लगाम, आवासीय सोसायटियों में CCTV कैमरे लगाना किया जाएगा अनिवार्य
इंदौर शहर में अब आवासीय सोसाइटियां CCTV कैमरे से लैस होंगी. दरअसल आज होने वाली मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
![Indore News: इंदौर में अब अपराध पर लगेगी लगाम, आवासीय सोसायटियों में CCTV कैमरे लगाना किया जाएगा अनिवार्य Indore Now it made to be mandatory to install CCTV cameras in residential societies Indore News: इंदौर में अब अपराध पर लगेगी लगाम, आवासीय सोसायटियों में CCTV कैमरे लगाना किया जाएगा अनिवार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/a378996aa96b44df951026e4c19ee6dd1661826670258449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. कई अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं और सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) ना लगे होने की वजह से पुलिस को उनका कोई सुराग भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में अपराध और अपराधियों की लगाम कसने के लिए इंदौर (Indore) शहर में अब आवासीय सोसायटियों (Residential Societies), अपार्टमेंट (Appartment) और गेटेड कम्युनिटीज (Gated Communities) में अब से सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होने जा रहा है. इसके लिए नगर निगम के उपनियमों में बदलाव किया जा रहा है और इसे सोमवार को मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा. यह एमआईसी (MiC) की पहली आधिकारिक बैठक होगी, हालांकि एक पखवाड़े पहले एक अनौपचारिक बैठक हुई थी.
पूरे शहर में CCTV लगाना मेय की सर्वोच्च प्राथमिकता
बता दें कि शहर की सुरक्षा के लिए हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाना मेयर पुष्यमित्र भार्गव की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसी के सााथ सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी बढ़ाने का प्रस्ताव भी एमआईसी सदस्यों के समक्ष स्वीकृति के लिए रखा जाएगा.इसके साथ ही कुलकर्णी का भट्टा का नाम भी बदला जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नया नाम कुलकर्णी नगर करने का प्रस्ताव भी परिषद के समक्ष रखा जाएगा.
शहर में लगा मंगेशकर की प्रतिमा भी की जाएगी स्थापित
यह प्रस्ताव भी किया गया है कि शहर में पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिनका जन्म इंदौर में हुआ था. एमआईसी की बैठक में प्रतिमा के लिए जगह चुनने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा. इसके बाद सहमति से फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Indore News: इंदौर के एक लाख घरों में डिस्कॉम लगाएगी स्मार्ट मीटर, जानिए- कब से शुरू होगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)