Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे का कारोबार बढ़ने लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कॉलेज स्टूडेंट्स भी नशे का कारोबार करने लगे हैं. वहीं, पुलिस भी अब सर्च अभियान चलाकर ऐसे कारोबारियों को पकड़ने का काम कर रही है. इसी क्रम में इंदौर पुलिस को बढ़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, इंदौर पुलिस ने एक कॉलेज फ्रेंड को पकड़ा है जो व्हाट्सएप के जरिए गांजा बेचने का काम करती थी. खास बात है कि उसे बहन और भाई भी इस काम में लिप्त हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक लड़की कॉलेज की छात्रा है और एक आरोपी उसका भाई है.


पुलिस ने जानकारी दी है कि पकड़े गए आरोपियों के नाम निशा पुत्री तुलसीराम लाखरे निवासी जगजीवन राम नगर, बहन दीपिका और भाई रामा हैं. इन सभी आरोपियों के पास पुलिस को करीब साढ़े चार किलो से अधिक का गांजा मिला है. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गांजे की पैकेट बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में बेचते थे. वहीं, कॉलेज स्टूडेंट्स को सप्लाई करने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया जाता था. इसके बाद उन्हें सप्लाई किया जाता था.


पुलिस ने दी ये जानकारी


पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक लड़की कॉलेज की छात्रा है और एक आरोपी उसका भाई है. पुलिस ने ये भी बताया कि ये सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं और ये मानपुर के पास से गांजा खरीदते थे और इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. वहीं, आरोपियों की मां पहले भी नशे की खरीद बिक्री करने में शामिल रही है. उन पर पहले से दो केस दर्ज हैं. वहीं, बाकी के लोग भी कई मामलों में आरोपी बनाए गए थे.


ये भी पढ़ें-


Indore: इंदौर में अमिताभ बच्चन के स्वागत की तैयारियां जोरों पर, कल कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का करेंगे शुभारंभ