Indore Crime News: इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाते हुए पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी और मारपीट करने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला गया है. यह जुलूस ढोल के साथ निकाला गया, जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया था.


पुलिस के साथ की थी मारपीट


बता दें कि इस घटना की शुरुआत तब हुई जब नशा कर रहे आरोपियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और मारपीट की थी.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो


इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जुलूस के रूप में पूरे इलाके में घुमाया. इस जुलूस के दौरान, क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और उन पर फूलों की वर्षा की.


सात आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


वही राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी शुभम डांगी अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाते हुए हुड़दंग कर रहे थे. जिससे आमजन को परेशानी हों रही थी. सूचना मिलने पर बिट के जवान पहुंचे थे जिनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए शासकीय संपत्ति का नुकसान किया और जवानों के साथ मारपीट की थी, इनकें पास अवैध हथियार भी थे जिन्हें चिन्हित कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस के समर्थन में लोगों ने बरसाए फूल


इंदौर पुलिस के अनुसार एक आरोपी के पास से अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सभी आरोपियों को लेकर घटना स्थल की तस्दीक करने आए थे. जिसे देखने के लिए भीड़ भी जमा हो गई थी पुलिस के समर्थन में भीड़ ने फूल भी बरसाए.


ये भी पढ़ें: आप भी देखना चाहते हैं मध्य प्रदेश का राजभवन? राज्यपाल ने दी आम लोगों को खुशखबरी