Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात तक खुले रहने वाले पब ओर बार पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए अब इंदौर जिला प्रशासन द्वारा  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी. इंदौर जिला प्रशासन बार और पब को रात 12 बजे नियमों के अनुसार बंद कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा. यह फैसला बार को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है.


एआई (AI) टूल्स अधिकारियों को बार की हर गतिविधि के बारे में अलर्ट करेंगे. प्रशासन ने इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां लाइव कैमरा फीड से  निगरानी की जाएगी. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पब और बार के बंद होने के समय के बाद लाइव फीड लिया जाएगा. यदि किसी बार या पब के द्वारा लाइव फीड नहीं दी जाती है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


जिला प्रशासन के द्वारा आने वाले एक से दो सप्ताह में कंट्रोल रूम स्थापित कर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी. रात 12 बजे के बाद पब या बार मे कोई एक्टिविटी होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी. इसके जरिये पब या बार में कोई गतिविधि होगी, तो उसका ऑटोमेटिक अलर्ट मिल जाएगा.


इनको मिलेगा अलर्ट का मैसेज
यह अलर्ट मैसेज आबकारी अधिकारी के साथ ही संबधित एसडीएम ओर पुलिस को भी जाएगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इसके अलावा बिना लाइसेंस अवैध शराब खोरी करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. उनका कहना है कि बिना लाइसेंस अवैध शराब पिलाने की शिकायत भी लगातार मिल रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.



यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में IMD ने दिया राहत भरा अपडेट, अगले दो दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम