Indore Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) आज से शुरू हो रहा है. बीती रात इंदौर शहर (Indore) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Inversters Summit) का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे.
एस जयशंकर भी हुए शामिल
कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा युग है जहां हम अपनी संभावनाओं के बारे में तेजी से आश्वस्त हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़ना चाहते हैं. हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिकतम करना है. हमारा लक्ष्य शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है. मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ज़नेटा मैस्करेनहास ने कहा कि भारतीय समुदाय ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे है. प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस इस वर्ष के अंत में भारत का दौरा करना चाहते हैं. भारत विविधतापूर्ण देश है. भारतीय प्रवासी दुनिया में महान काम करना चाहते हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के प्रवासी युवाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. कई जगह ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि यदि भारतीय न हों तो काम ही ठप हो जाए.
'भारतीय प्रवासी युवाओं ने विदेशों में दिखाई व्यावहारिकता'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी 108 साल पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. भारत मानवता का 1/6वां हिस्सा है. भारतीय मूल के लोगों ने विदेशों में व्यावहारिकता दिखाई है. भारतीय प्रवासी युवाओं में विशेष और अद्वितीय गुण हैं.
ये भी पढ़ें-