Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Highlights: इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन आज, पीएम मोदी होंगे शामिल, यहां पढ़ें हर अपडेट
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Latest Updates: इससे पहले 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में वर्ष 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था. इसके बाद अब इंदौर शहर में हो रहा है.
LIVE
Background
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Highlights: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) आज से शुरू हो रहा है. बीती रात इंदौर शहर (Indore) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Inversters Summit) का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे.
इससे पहले 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में वर्ष 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था. इसके बाद अब इंदौर शहर में हो रहा है. दरअसल, 8 से 10 में होने वाले पीबीडी सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा प्रवासी भारतीय दिवस, उद्घाटन दिवस और समापन दिवस के साथ-साथ विषय-आधारित महत्वपूर्ण सत्र शामिल किए गए हैं. सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को युवा प्रवासियों से जुड़ने के लिए युवा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा.
सम्मेलन के दूसरे दिन 9 जनवरी को मुख्य आकर्षण का केंद्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी होगी. वे सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ मंच साझा करेंगे. जिसके बाद दोपहर तय 108 लोगों के साथ पावर लंच होगा. प्रवासी सम्मेलन के तीसरे दिन 10 जनवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगी. इस दिन होने वाले दो सत्र में इंडियन वर्क फोर्स और वुमन इंटरप्रेन्योरशिप पर बात की जाएगी.
तीन देशों के राष्ट्रपति होंगे शामिल
17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगी. गौरतलब है कि 17वें पीबीडी सम्मेलन को अब तक प्रवासियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक करीब 70 देशों से 3500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है.
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी के पहुंचने में देरी
इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम के पहुंचने में भी देरी हो रही है. पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे. पहले पीएम मोदी को 10 बजे तक पहुंचाना था.
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: सीएम शिवराज ने पीएम मोदी के इंदौर दौरे को लेकर किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं.
17वें #प्रवासी_भारतीय_दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं। #PM_at_PBDIndore#PBDIndore pic.twitter.com/6tYKtwxDY3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 9, 2023
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी संबोधित
प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: अब से कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Live: इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दूसरे दिन पीएम मोदी होंगे शामिल
इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दूसरे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. वे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मो इरफान अली व सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मोजूद होंगे.