Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Highlights: इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन आज, पीएम मोदी होंगे शामिल, यहां पढ़ें हर अपडेट
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Latest Updates: इससे पहले 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में वर्ष 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था. इसके बाद अब इंदौर शहर में हो रहा है.
इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम के पहुंचने में भी देरी हो रही है. पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे देरी से पहुंचेंगे. पहले पीएम मोदी को 10 बजे तक पहुंचाना था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, '17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर पधार रहे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए धरा हर्षित, वातावरण गुंजित और हम गौरवान्वित हैं.
प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे कुछ ही देर में इंदौर पहुंचेंगे जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम करीब चार से पांच घंटे इंदौर में रहेंगे
इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दूसरे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. वे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मो इरफान अली व सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मोजूद होंगे.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारों म्हारा घर अभियान की पहल अतिथि देवो भव की तर्ज पर की गई है. जिसके तहत करीब शहर के 75 घरों के द्वारा अपने घरों में प्रवासी के लिए ठहरने के लिए अपनी सहमति दे दी है. दरअसल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी इंदौर शहर को मिली है. जिसके लिए इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए स्वागत सत्कार में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता. इसके लिए अनूठे प्रयास किए जा रहे. आने वाले मेहमानों को अपनापन लगे इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पधारो म्हारा घर अभियान चलाया है. जिसके लिए शहर के 75 घरों को तय किया गया है जिसमें करीब 40 मकानों में अतिथि आ भी चुके है.
अपने अतिथियों के स्वागत के लिए इंदौर की जनता ने पलक पांवड़े बिछा दिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह वीडियो शेयर किया है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिकतम करना है. हमारा लक्ष्य शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है. मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिकतम करना है. हमारा लक्ष्य शिकायतों के निवारण पर ध्यान केंद्रित करना है. मुझे विश्वास है कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के प्रवासी युवाओं ने अपनी प्रतिभा के दम पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है. कई जगह ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि यदि भारतीय न हों तो काम ही ठप हो जाए.
राजवाड़ा महल की भव्यता देखने लायक है. लोगों के दिलों में ये तस्वीरें बस गई हैं. महल की पूरी ईमारत को लकड़ी और पत्थर से बनाया गया है. सुंदर लाइटिंग से ये और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब भारत विकास में अधिक से अधिक कदम उठा रहा है. हमारे पास ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में अब देश आत्मनिर्भर भी हुआ है.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के भारतीयों ने विदेशों में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कई भारतीय अब विदेशों में इन फर्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
अतिथियों के स्वागत के लिए इंदौर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. जगह-जगह रंगोली बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी 108 साल पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. भारत मानवता का 1/6वां हिस्सा है. भारतीय मूल के लोगों ने विदेशों में व्यावहारिकता दिखाई है. भारतीय प्रवासी युवाओं में विशेष और अद्वितीय गुण हैं.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी पहुंचीं. उन्होंने इंदौरवासियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंदौर लगातार छह बार सफाई में नंबर वन रहा हैय इंदौर वासियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'यहां के लोग कुछ भी कर सकते हैं, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.'
सम्मेलन के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की मैंबर ऑफ पार्लियामेंट जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसाफ सईद के संबोधन होंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस सत्र में इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, गारमेंट, आईटी, हेल्थ केयर, फार्मा, फूड, स्टार्टअप, ईको सिस्टम और टूरिज्म से जुड़े सेशन होंगे.
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज से 17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो चुका है. ये सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा. सोमवार यानी 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बैकग्राउंड
Indore Pravasi Bhartiya Sammelan Highlights: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) आज से शुरू हो रहा है. बीती रात इंदौर शहर (Indore) को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Inversters Summit) का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे.
इससे पहले 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली में वर्ष 2021 में वर्चुअल मोड में हुआ था. इसके बाद अब इंदौर शहर में हो रहा है. दरअसल, 8 से 10 में होने वाले पीबीडी सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा प्रवासी भारतीय दिवस, उद्घाटन दिवस और समापन दिवस के साथ-साथ विषय-आधारित महत्वपूर्ण सत्र शामिल किए गए हैं. सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को युवा प्रवासियों से जुड़ने के लिए युवा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा.
सम्मेलन के दूसरे दिन 9 जनवरी को मुख्य आकर्षण का केंद्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी होगी. वे सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ मंच साझा करेंगे. जिसके बाद दोपहर तय 108 लोगों के साथ पावर लंच होगा. प्रवासी सम्मेलन के तीसरे दिन 10 जनवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगी. इस दिन होने वाले दो सत्र में इंडियन वर्क फोर्स और वुमन इंटरप्रेन्योरशिप पर बात की जाएगी.
तीन देशों के राष्ट्रपति होंगे शामिल
17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगी. गौरतलब है कि 17वें पीबीडी सम्मेलन को अब तक प्रवासियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक करीब 70 देशों से 3500 से अधिक व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -