प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, इंदौर में 8 मंगलसूत्र चोरी के मामले में खुलासा
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजी रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, इंदौर में 8 मंगलसूत्र चोरी के मामले में खुलासा Indore Punjab Jwelars Theft lover became a thief to fulfill his lover desire ann प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, इंदौर में 8 मंगलसूत्र चोरी के मामले में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/06b185485c01a79ff4cf75bc7e40235d17218816282591071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजी रोड इलाके में पंजाब ज्वेलर्स में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. यहां सेक्शन इंचार्ज की पोस्ट पर काम करने वाले कर्मचारी ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर ने सोने के आभूषण की चोरी की शिकायत तुकोगज थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद कर लिए है.
कपड़ों में रखकर ले जाते दिखाई दिया
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि एमजी रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स का बड़ा शोरूम है. जहां कुछ दिन पहले 25 ग्राम सोने के आभूषण कम होने पर स्टॉक रूम के कैमरे चेक किए. जिसमें रात के समय सेक्शन इंचार्ज प्रदीप पुत्र दौलतराम कटारा निवासी भरतपुर राजस्थान उसे निकालते हुए दिखाई दिया था.
8 मंगलसूत्र किया था गायब
सीसीटीवी वीडियो में करीब 8 सोने के मंगलसूत्र अपने कपड़ों में रखकर ले जाते दिखाई दिया है. जिसके बाद से वह दूसरे दिन काम पर भी नहीं आया जिसकी शिकायत प्रबंधक द्वारा की गई थी.
दीपावली उत्सव के बीच दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, अद्भुत है परंपरा
16 लाख रुपये के मंगलसूत्र किए गए बरामद
पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट कर दिल्ली और राजस्थान में दबिश दी गई, जहां राजस्थान से आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर उससे चोरी किए गए करीब 16 लाख रुपये के मंगलसूत्र बरामद कर लिए गए है.
क्यों दिया घटना को अंजाम?
पूछताछ में आरोपी ने अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए चोरी करना कबूल किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP Diwali Puja 2024: मध्य प्रदेश में कब मनाई जाएगी दिवाली? यहां जानिए लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)