Indore Rangpanchami Ger: गेर उत्सव के बाद शहर की साफ-सफाई देख गदगद हुए CM शिवराज, बोले- 'इंदौर जैसा कोई नहीं'
गेर यात्रा के बाद पूरे इंदौर शहर को एक घंटे के भीतर ही साफ कर दिया गया. इस काम के लिए सीएम ने भी तारीफ की. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर जैसे कोई नहीं है.
Rang Panchmi 2023: इंदौर शहर में आज रंगपंचमी के मौके पर धूमधाम से गेर यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में शहर में 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. इस खास उत्सव को लेकर लोगों मे भारी उत्साह देखने को मिला. खास बात ये थी कि गेर यात्रा के बाद पूरे शहर को एक घंटे के भीतर ही साफ कर दिया गया. इस काम के लिए सीएम ने भी तारीफ की. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर जैसे कोई नहीं है. मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर खुशी भी व्यक्त की है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, 'इंदौर जैसा कोई नहीं! प्रेम, सौहार्द और उत्साह के साथ 'गेर' उत्सव मनाने के पश्चात 150 सफाईमित्रों व मशीनों द्वारा गेर मार्ग को कुछ ही घंटों में पुनः साफ कर स्वच्छता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. मैं सभी सफाईमित्रों की कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं.' बता देॆ कि इंदौर शहर साफ-सफाई के मामले में देश में अव्वल नंबर है. इंदौर को सबसे साफ शहर का दर्जा भी मिल चुका है. वहीं, आज इस काम की जमकर तारीफ भी हो रही है.
एक घंटे के भीतर साफ हुआ शहर
इंदौर मे गेर उत्सव के महज एक घंटे के भीतर ही पूरे शहर को साफ कर दिया गया. हर तरफ इसकी जमकर तारीफ हो रही है. इंदौर के नगर निगम ने अपने 500 सफाई मित्रों और आधुनिक मशीन द्वारा महज 1 घंटों में पूरी इंदौर की फिर से वैसे ही सफाई कर दी जैसे पहले की तरह थी. शायद इसीलिए इंदौर शहर देश का सबसे साफ सुथरा शहर कहा जाता है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इंदौर शहर की सफाई की तारीफ की है और बताया है कि इंदौर क्यों देश का सबसे साफ शहर कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-
Watch: रंग-गुलाल से सराबोर हुआ इंदौर, 5 लाख लोगों के बीच शहर में निकली 3 किमी लंबी गेर, देखें वीडियो