Indore Road Accident News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार सवार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को उड़ा दिया. इस हादसे में दोनों युवतियां गंभीर रुप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों युवतियों की मौत हो गई है.


इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की पहचान गजेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. 


ये पूरी घटना इंदौर महालक्ष्मी नगर क्षेत्र खजराना थाने का है. दोनों युवतियां मेले देख कर स्कूटी से लौट रही थीं. इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार सवार ने दोनों को उड़ा दिया. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवतियां उछलकर कई फीट दूर जा गिरीं. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.


मौके से फरार हो गया था आरोपी
इस हादसे में घायल युवतियों की पहचान दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर के रुप में हुई है. घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवतियों की मौत हो गई. हादसे का बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया था.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया. खजराना थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई और जल्द ही आरोपी गजेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि शनिवार (14 सितंबर) की रात को पुलिस को इस घटना की सूचना मिली थी.


कार को पुलिस ने किया जब्त
इस संबंध में एसीपी कुंदन मंडलोई ने आगे बताया कि इस हादसे में कार सवार ने स्कूटी सवार दोनों युवतियों को टक्कर मार दिया था. इसके बाद गंभीर रुप से घायल दोनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.


एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि स्टार चौराहे से रेडिसन चौराहे की तरफ जाते हुए यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई.


मौके से बरामद प्रीमियम क्लास की कार जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर  की धारा 105 के तहत गैरइरादातन हत्या का मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें: इंदौर में कार सवार महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद