Indore : इंदौर के बनेश्वरी कुंड के पास व्यायामशाला हॉल में शिव गुरु चर्चा का आयोजन हुआ. पूरे कार्यक्रम के दौरान 'आइए भगवान शिव को अपना गुरु बनाएं' विषय पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आए शिव के शिष्य एवं शिष्याओं ने भाग लिया. इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनुनीता आनंद थी. इनके अलावा डॉ अमित कुमार व कई अन्य लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों को शिव के गुरु स्वरूप से जोड़ना.


कार्यक्रम के दौरान अनुनीता आनंद ने शिव के गुरु स्वरूप पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिव भगवान है और वह गुरु भी हो सकते हैं. गुरु का काम ही होता है ईश्वर से मिलाना. शिव तो स्वयं ईश्वर हैं. अगर आप शिव को गुरु बनाते हैं तो आपको ईश्वर को जानने और समझने में आसानी होगी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि भगवान शिव सब कुछ देते हैं तो ज्ञान भी देंगे.


शिव सारे संसार के गुरु हैं
उन्होंने कहा कि अगर हम उनसे गुरु भाव से याचनापूर्वक दया मांगें तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. अगर इस संसार के सभी लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जाएगा. भगवान शिव त्रिकालदर्शी, अंतर्यामी, अजर-अमर अविनाशी हैं. वे सारे संसार के गुरु हैं. शिव चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव ऐसे देव हैं जिनकी पूजा-आराधना से सभी प्रकार के कष्टों का शमन होता है. महादेव थोड़ी सी श्रद्धा भक्ति के साथ की गई पूजा से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं.



इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल थे जिसमें मुख्य अतिथि अनुनीता आनंद थीं. इसके अलावा डॉ अमित कुमार, हरदीप, रामप्रसाद, उर्मिला, लक्ष्मण, सुघोष व हजारों गुरु भाई बहन शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: Watch: धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में विदेशी ने किया सीता राम का जप, देखे वायरल वीडियो