Indore Young Man Commits Suicide: इंदौर (Indore) के हरि नगर थाना क्षेत्र के सुयश विहार में गणेश नाम का एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है. गणेश की उम्र 22 साल थी. इतनी कम उम्र में गणेश ने दुनिया छोड़ने का फैसला क्यों ले लिया. गणेश सुसाइड नोट में लिखा है कि माता-पिता, भाई और बहन मुझे माफ करना मै एक अच्छा लड़का नहीं बन पाया मुझे माफ कर देना. गणेश ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार वालो से माफी मांगी थी. 


गणेश सुसाइड पत्र लिख कर एक अच्छा लड़का नहीं बन पाने पर माफी मांगी है. बता दें कि गणेश पहले होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करता था. नौकरी के दौरान गणेश ने आगे की पढ़ाई करने का सोचा और उसने नौकरी छोड़ कर पटवारी की तैयारी करने लगा था. उसके परिवार वालों का कहना है कि गणेश की हत्या हुई है. गणेश का परिवार साजिश का शक जता रहे हैं. 


हरदा का रहने वाला गणेश ने क्यों किया सुसाइड?
दरअसल, गणेश हरदा का रहने वाला था. हरदा भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक हरदा जिला है. गणेश के बड़े भाई ने बताया कि हम लोग मूलतः: हरदा के रहने वाले हैं. गणेश के बड़े भाई ने बताया कि गणेश इंदौर पढ़ने पटवारी की तैयारी करने के लिए आया था. गणेश इंदौर में ही पहले काम भी करता था, लेकिन बाद उसने पढ़ाई करने के लिए होटल की नौकरी छोड़ दी थी. उसके बड़े भाई ने बताया कि गणेश बहुत दिनों से घर नहीं आया था. बड़े भाई ने कहा कि उसे फोन भी लगाया था, लेकिन उसके कॉल का कोई जवाब नहीं मिला था.


सुसाइड या साजिश क्या पुलिस सुलझा पाएगी यह पहेली
उसने कहा कि गणेश अपनी बहन से कभी-कभी बात कर लेता था. गणेश के भाई ने बताया कि गुरुवार (19 जनवरी) सुबह गणेश के फोन से उसके दोस्त ने कॉल किया और बताया कि गणेश ने जहर खाकर जान दे दी है. गणेश के बड़े भाई का नाम उमेश है. उमेश के मुताबिक, सुसाइड नोट में गणेश ने डिप्रेशन का भी उल्लेख किया है. गणेश के सुसाइड पर उसके परिवार वालों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. गणेश का बड़ा भाई उमेश ने कहा कि जब उसने जहर खाया तब उसके दोस्त उसके साथ थे, ये कैसे हो सकता है कि गणेश सबके सामने जहर खा सकता है. उमेश ने भूी साजिश की बात कही है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: