Indore Temple Tragedy: इंदौर में मंदिर की छत गिरने से 13 लोगों की मौत से मातम, मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने की घायलों से मुलाकात
Indore Temple Tragedy: इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने घायलों से मुलाकात की है.
Indore Temple Tragedy: मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के दौरान घायल लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. हादसे की खबर सुनने के बाद इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है. उन्होंने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर सभी घायलों के लिए स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. बता दें कि रामनवमी की पूजा के दौरान मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंस जाने से ये हादसा हुआ है,जिसमें अभी तक 13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं. वहीं मृतकों के परिवार के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है.
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बावड़ी की छत धंसने से कई श्रद्धालुओं के बावड़ी में गिरने का दु:खद समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।
— Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) March 30, 2023
घटनास्थल पहुँचकर स्थिति का जायजा ले रहा हूँ। घायलों को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य लाभ हेतु निकटतम अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
प्रभु श्रीराम से घायलों… pic.twitter.com/OS84YkSkDN
इंदौर में हुए इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि हादसे के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दुःख की इस घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं.
कैसे हुआ हादसा
इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में राम नवमी की पूजी हो रही थी. इसी दौरान मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंस गई, जिससे वहां मौजूद 20 से ज्यादा लोग धत के नीचे दब गए.
प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की खबर सुनते ही लोकल पुलिस समेत, एनडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन और इंदौर के पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे.
हादसे के बाद लोगों में मच गई खलबली
हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई. देखते ही देखते वहां अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार सुनते ही आस-पास के रहने वाले लोग भी मंदिर पहुंचे. चश्मदीद ने बताया कि करीब 15 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया है. जहां इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव घायलों के बीच पहुंच कर हाल जाना. उन्होंने घायलों से मिलने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है.
ये भी पढ़ें: Watch: नवरात्रि में ये उपाय करने पर पैसों की कभी कमी नहीं होगी, पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिर किया चमत्कारी दावा