लग्जरी लाइफ ने बनाया चोर, बीमार बन कर अस्पताल पहुंचा शख्स, 4 लाख कैश लेकर रफू चक्कर
Indore News: इंदौर में चोरी के आरोपी ने इलाज के बहाने अस्पताल पहुंचकर पैथोलॉजी लैब की रेकी की. फिर मौका मिलने पर ताला तोड़कर लाखों की नगदी लेकर फरार हो गया.
Indore Crime News: इंदौर से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है, जिसमें चोर ने खुद को बीमार बता कर अस्पताल में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ने एक पैथोलॉजी लैब की रेकी कर मौका मिलते ही अपने हाथ साफ कर लिए. लसूडिया थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि 23-24 अगस्त की रात लसूडिया थाना इलाके में मीरा न्यूरो सेंटर की पैथोलॉजी लैब में चोरी हुई. चोर ने वारदात को अंजाम देने के लिए फूलप्रूफ प्लान बनाया. उसने खुद को बीमार बता कर इलाज के बहाने लैब की रेकी कर ली.
लाखों की चोरी कर हुआ फरार
पैथोलॉजी लैब बंद होने के बाद उसने रात के समय आकर ताला तोड़ा और 4.35 लाख रुपये कैश लेकर रफू चक्कर हो गया. पुलिस ने सफदर नदीम मिर्जा निवासी खजराना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का नाम लक्ष्मी नारायण उर्फ लच्छू चौहान है, जो राहु का रहने वाला है. आरोपी से वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटर (एमपी 09 यूएन 3813) बरामद कर ली है. इसके अलावा, चार लाख 35 हजार रुपये की नगदी भी जब्त कर ली है.
लग्जरी लाइफ और उधारी ने बनाया चोर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल और अन्य सीसीटीवी कैमरे से आरोपी लक्ष्मी नारायण का सुराग हाथ लगा. जब उसे पकड़ा गया तो उसने चोरी का कारण भी स्पष्ट बता दिया. उसने बताया कि उसके ऊपर 60 हजार रुपये का उधार था, जो उसे चुकाना था.
इसके अलावा, उसके लग्जरी लाइफ के शौक हैं, जिसे पूरा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने चोरी का माल कूलर में छुपा कर रखा था. उसने 60 हजार रुपये की उधारी भी चुका दी थी. पुलिस ने राशि बरामद कर ली है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचे CM मोहन यादव, प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए किया पंचामृत पूजन