Indore News: इंदौर से जबलपुर और ग्वालियर के लिए फिर शुरू हुई विमान सेवा, यहां चेक कर सकते हैं फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्वालियर और जबलपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. इसी के साथ अब सिर्फ डेढ़ घंटे में इंदौर से इन दोनों प्रमुख शहरों की दूरी तय की जा सकती है.
Indore News: कई महीनों बाद इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्वालियर और जबलपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है. दरअसल मध्य प्रदेश के दोनों शहरों (ग्वालियर- जबलपुर) के लिए इंदौर से आज से उड़ाने बहाल कर दी गई हैं. इसी के साथ अब इंदौर से फ्लाइट के जरिए अब ग्वालियर या जबलपुर मजह डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
कितने दिन चलेगी दोनों शहरों के लिए विमान सेवा
बता दें कि इंदौर से ग्वालियर और जबलपुर के लिए विमान सेवा हफ्ते में तीन दिन चलेगी. गौरतलब है कि इंदौर से ग्वालियर और जबलपुर जाने के बाद फ्लाइट दिल्ली भी जाएगी. इसका मतलब है कि अब ग्वालियर व जबलपुर से दिल्ली के लिए भई एडिशनल फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी.
अलायंस एयर कंपनी ने शुरू की है उड़ानें
इंदौर से ग्वालियर और जबलपुर के लिए अलायंस एयर कंपनी ने उड़ान शुरू की है. अलायंस एयर कंपनी ने ही सोमवार को इंदौर से बिलासपुर की उड़ान सेवा की शुरुआत की थीं. कंपनी सभी उड़ानों को दिल्ली के लिए भी अतिरिक्त फ्लाइट की सुविधा दे रही है. बता दें कि डीजीसीए और सभी एयरपोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ही इसे चालू किया गया है.
ये है फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट 9 आई 617 हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी. ये विमान सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरकर 9 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगा. इसके बाद यहां से 10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और इंदौर 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. फिप यहां से 12 बजे फ्लाइट चलेगी और 1 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर पहुंच जाएगी.
फ्लाइट नंबर 9 आइ 618 दोपहर के 2 बजे ग्वालियर से उड़ान भरेगी और दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर इंदौर में लैंड करेगी. यहां से शाम के चार बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और शाम के 5 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद जबलपुर से शाम के 6 बजे विमान उड़ान भरेगा और रात के 8 बजे दिल्ली लैंड करेगा.
ये भी पढ़ें
Indore Best Places: दिवाली के लॉन्ग वीकेंड पर घूमने की है प्लानिंग, इंदौर की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं, घूमने का मजा आ जाएगा