Indore Triple Talaq: 'तलाक तलाक तलाक', इंदौर में पति ने पत्नी को SMS भेजकर तोड़ा रिश्ता, थाने पहुंची महिला
Indore Triple Talaq: महिला की शख्स से मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. इस शख्स का नाम इमरान बताया जाता है. इसके बाद इमरान ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया था.
Indore News: इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां खजराना क्षेत्र में में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को एसएमएस कर के तीन तलाक दे दिया है. महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की शख्स से मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. इस शख्स का नाम इमरान बताया जाता है. इसके बाद इमरान ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया था. महिला ने जब इमरान से शादी की तो सब सही चल रहा था. लेकिन कुछ दिन बाद ही रिश्ते खराब होने लगे. महिला को शख्स ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को तलाक देकर इमरान से शादी की थी. जब महिला को शख्स के पहले से शादीशुदा होने का पता चला तो शख्स उसे प्रताड़ित करने लगा. महिला ने प्रताड़ित होकर दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया. वहीं, इस बात से नाराज होकर शख्स ने अपनी पत्नी को एसएमएस के जरिए तलाक दे दिया, महिला ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने भी महिला के केस दर्ज कराने पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी ने कहा ये बात
वही जांच अधिकारी खजराना थाना मनीषा डांगी ने बताया, 'पीड़िता ने अपनी शिकायत में उसके दूसरे पति इरफान से ऑनलाइन हुई थी. आरोपी ने पीड़ित महिला को बताया था की उसकी अभी तक शादी नही हुई है. महिला के पूर्व पति से तीन बच्चे हैं. आरोपी पति के बहकावे में आ कर महिला ने इरफान के साथ निकाह किया था. हालांकि कुछ समय के बाद आरोपी युवक के पहले से शादी शुदा होने की बात पता चलने के बाद जब पीड़िता ने युवक से इस बारे में बात की तो आरोपी पति के द्वारा पीड़िता को प्रताड़ित किया जाने लगा. अब परेशान होकर महिला इंदौर के खजराना क्षेत्र में आ कर रहने लगी थी. उससे उसके पति के द्वारा मोबाइल फोन से एसएमएस कर तीन बार तलाक तलाक़ तलाक लिख कर तलाक दे दिया गया है.