Indore UG Exam 2022: इंदौर में UG फर्स्ट ईयर की परीक्षा हुई खत्म, अब 31 अगस्त तक कॉलेजों को पूरा करना होगा वाइवा
इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से एफलिएटेड कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा समाप्त हो गई हैं. इसी के साथ अब कॉलेजों में वाइवा लेने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
Indore UG Exam 2022: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) ने सेशन 2021-22 से प्रदेश में लागू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (Under Graduate Courses) का फर्स्ट ईयर पूरा कर लिया है. यानी यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. गौरतलब है कि यूजी एग्जाम (UG Exam) का फाइनल पेपर सोमवार को हुआ था. वहीं अब कॉलेजों में वाइवा (Viva) लिए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.
वोकेशनल सब्जेक्ट्स का वाइवा 31 अगस्त तक होना है पूरा
अब इंदौर शहर के सरकारी और निजी कॉलेजों को 31 अगस्त तक रेग्यूलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए वोकेशनल सब्जेक्ट्स (Vocational Subjects) का वाइवा पूरा करना होगा. कॉलेजों में फिलहाल वाइवा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक आशीष तिवारी (Exam Controller Ashish Tiwari) ने कहा कि कॉलेजों में वाइवा के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट् को फाइनलाइज कर दिया गया है. जल्द ही वाइवा लिया जाना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वाइवा को 31 अगस्त तक पूरा करना होगा.
कॉलेजों को वाइवा मार्क्स यूनिवर्सिटी को भेजने होंगे
कॉलेजों को जल्द से जल्द वाइवा मार्क्स यूनिवर्सिटी को भेजने होंगे ताकि फर्स्ट ईयर की परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर को घोषित किए जा सकें. वहीं, इवेल्यूएशन सेंटर ने करीब 20 दिन पहले आंसर बुकलेट का मूल्यांकन शुरू किया था. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पहली यूजी परीक्षा 18 जून से 22 अगस्त तक आयोजित की थी. इस दौरान 80,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी.
ये भी पढ़ें