Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के आजाद नगर इलाके में बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डालने की बात को लेकर दो परिवार में जमकर लात घूंसे चले. इस मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आजाद नगर इलाके के मदीना नगर में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डालने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई.






नहीं हो पाई है आरोपियों की गिरफ्तारी
इस घटना में आधा दर्जन लोगों को चोट आई है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


बारिश के बाद इंदौर में सड़कों की हालत खराब, कलेक्टर ने दिया ये आदेश


पुलिस ने बताया कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मारपीट की घटना को लेकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि एक हमलावर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करेगी.


रास्ता बंद होने पर बढ़ गया विवाद
पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीणा ने बताया कि एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. उसकी छत भराई का काम चल रहा था. इसे लेकर गिट्टी, सीमेंट और बालू रेत सड़क पर रख दी गई थी.


दूसरे पक्ष ने क्या कुछ कहा?


दूसरे पक्ष का कहना था कि बिल्डिंग मटेरियल डालने से उनके घर का रास्ता बंद हो गया. इसी बात को लेकर विवाद की शुरुआत हुई, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई.


ये भी पढ़ें: बारिश के बाद इंदौर में सड़कों की हालत खराब, कलेक्टर ने दिया ये आदेश