Indore Voter ID Cards: अब इंदौर में स्पीड पोस्ट से घर पर पहुंच जाएगा वोटर आईडी कार्ड, जानिए- कब से शुरू होगी योजना
मध्य प्रदेश के इंदौर सहित तमाम जिलों में अब स्पीड पोस्ट के जरिए घर पर ही वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा. गौरतलब है कि अगले साल 1 अप्रैल से ये नई पहल शुरू हो जाएगी.
Indore Voter ID Cards: इंदौर सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तमाम जिलों में अगले अप्रैल से ब्लॉक स्तर के अधिकारियों (Block Level Officer) के स्थान पर मतदाता पहचान पत्र (Voters ID Card) स्पीड पोस्ट से मतदाताओं (Voters) को उनके आवासीय पते (Residential Address) पर भेजे जाएंगे. यानी अब वोटर आईडी कार्ड के लिए बीएलओ (BLO) के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.
1 अप्रैल से स्पीड पोस्ट से मिलेंगे वोटर आईडी कार्ड
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से सभी मतदाताओं को उनका मतदाता पहचान पत्र स्पीड-पोस्ट के माध्यम से दिया जाएगा. गौरतलब है कि पहले मतदाता पहचान पत्र देने की जिम्मेदारी बीएलओ (BLO) की होती थी. लेकिन, इस बार चुनाव आयोग ने यह जिम्मेदारी डाक विभाग को दी है.
कैसे ट्रैक कर सकेंगे वोटर आईडी कार्ड
इसी के साथ अब एक अप्रैल से प्रदेश के सभी जिलों में स्पीड पोस्ट के माध्यम से वोटर कार्ड डिस्ट्रिब्यूट किए जाएंगे. बता दें कि इसके लिए मतदाताओं को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा. मतदाता जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेगा, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज भेजा जाएगा. इससे कार्ड को ट्रैक करना आसान हो जाएगा.
नए वोटर आईडी कार्ड ज्यादा सुरक्षित
गौरतलब है कि पुराने वोटर आईडी कार्ड की जगह बनाए जा रहे नए वोटरआईडी कार्ड ज्यादा सुरक्षित हैं. मतदाता पहचान पत्र की सुरक्षा के मद्देनजर नए वोटर आईडी कार्ड में कई फीचर जोड़े गए हैं. दरअसल नए वोटर आईडी कार्ड में होलोग्राम, क्यूआर कोड सहित कई नए फीचर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें