Indore Weather Update: मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर कभी हल्की तो कभी भारी बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी शहर में जमकर बादल बरसे. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में 17 से 19 सितंबर तक बारिश की गतिविधि बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक जो सिस्टम बना हुआ था उसे अरब सागर से नमी मिल रही है इस वजह से बारिश का दौर जारी है.
इंदौर में आज कैसा रहेगा मौसम
इंदौर शहर में 17 सितंबर यानी आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 17 से 19 सितंबर तक शहर में पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. 20 सितंबर को इंदौर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है. जबकि 21 और 22 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. जहां तक तापमान की बात है तो इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इंदौर में शुक्रवार को हुई बारिश से तालाब बनी सड़कें
इंदौर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. इस कारण कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कें तालाब नजर आईं. वहीं जलजमाव की कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. वहीं मौसमम विभाग के मुताबिक आज और कल शहर में हल्की बारिश की संभावना है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Indore Gold-Silver Price Today: इंदौर में आज सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, चेक करें लेटेस्ट रेट