Indore Weather Update: इंदौर (Indore) में फिलहाल लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है. मौसम विभाग (Indore Weather Department) से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पारा 9 डिग्री पर पहुंच गया है. तापमान में गिरावट की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि तापमान में गिरावट की वजह से गुरुवार को घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इंदौर में तापमान और गिर सकता है. शुक्रवार को 12 डिग्री, शनिवार को 14 डिग्री, रविवार को 13 डिग्री, सोमवार को 14 डिग्री, वहीं अगले मंगलवार को 15 डिग्री तापमान रह सकता है. बता दें कि कड़ाके की ठंड की वजह से सुबह के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना कम हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है. हल्की हवाओं और मैदानी इलाकों में सतह के पास उच्च नमी के कारण, अगले 3 दिनों में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों कर कड़ाके की ठंडी रात रहने वाली है. रात का तापमान 8 डिग्री तक जाने की संभावना जताई गई है, क्योंकि उत्तरी भारत में बर्फबारी जारी है. यही कारण है कि ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ हो गया है और सीजन में पहली बार कोल्ड डे के करीब तापमान जाने की संभावना है.
बुधवार की रात में उत्तरी और उत्तर पूर्वी हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही थी. वहीं सुबह धुंध रहने से दृश्यता 1700 मीटर दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में शहर में उत्तर पूर्वी व पूर्वी हवाएं अधिकतम 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली. वहीं सुबह हवाएं अधिकतम 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली.