Indore Women Delivery In Auto: आज तक आपने सुना होगा कि किसी बच्चे का जन्म घर या हॉस्पिटल में होता है. लेकिन यह खबर आपको चौका देगी. दरअसल यह मामला इंदौर का है जहां एक मां ने अपने बच्चे का जन्म ऑटो रिक्शा में दिया है. जानकारी के मुताबिक जब महिला को प्रसव पीड़ा हुआ तब एक ऑटो रिक्शा में उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. ऑटो रिक्शा जब अस्पताल पहुंची उस वक्त अस्पताल गेट पर कर्मचारी नहीं होने के कारण महिला ने बच्चे को ऑटो में ही जन्म दे दिया.


बता दे कि जब ऑटो अस्पताल पहुंचा उस वक्त महिला अत्यधिक दर्द से कराह रही थी. मौके पर उन्हें लेने के लिए कोई अस्पताल कर्मचारी नहीं था. कथित ऑटो चालक मदन सोलंकी ने बिना समय बर्बाद किए ऑटो रिक्शा को अस्पताल की इमारत में पहुँचाया जहाँ नर्स और कर्मचारी मरीज को अस्पताल के अंदर ले गए. ऑटो चालक ने कहा कि मैं दामोदर नगर निवासी आशा कदम को अस्पताल छोड़ने आया था. उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी और कोई वार्ड बॉय नहीं था, इसलिए मुझे अस्पताल की इमारत के अंदर वाहन चलाना पड़ा.


अस्पताल के कर्मचारियों ने दावों को किया खारिज
हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों ने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और बच्चे का सिर पहले ही बाहर आ गया था. इसके चलते स्टाफ ने ऑटो में ही डिलीवरी में उसकी मदद की. बाद में उसे लेबर रूम में शिफ्ट कर दिया गया. 25 वर्षीय महिला को अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई थी. कर्मचारियों ने समय बचाने के लिए वाहन में  ही मरीज की डिलीवरी कराने में मदद करने लगे.इसके बाद ऑटो चालक ने लेबर रूम की ओर भेजा गया.


कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 
सिविल सर्जन डॉ.प्रदीप गोयल ने कही ने कहा कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं.उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है और इस संबंध में  उन्हों ने एक लिखित बयान दिया है. हालांकि इस पूरे मामले में इंदौर के कलेक्टर ने  जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Gori Nagori Video: काले रंग की पठानी सूट में कैट वॉक करती नजर आईं गोरी नगोरी, पायल पहने नंगे पांव किया डांस