Protest against Liquor Shops: मध्य प्रदेश में इंदौर के एक रिहायशी क्षेत्र में शराब की प्रस्तावित नयी दुकान का महिलाओं ने मंगलवार को अपने हाथों में डंडे लेकर विरोध किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने ‘‘चेतावनी’’ भी दी कि अगर यह दुकान खुली, तो वे ‘‘शराबियों को इन्हीं डंडों से सबक सिखाएंगी.’’
महिलाओं ने हाथों में डंडे लेकर की जमकर नारेबाजी
चश्मदीदों ने बताया कि क्षेत्र की महिलाएं जिंसी हाट बाजार में उस इमारत के सामने बड़ी संख्या में जुटीं जहां शराब की नयी दुकान खोली जानी है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हाथों में डंडे लेकर नशाखोरी और शराब की प्रस्तावित दुकान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शराब की नयी दुकान खुलने से बेटियों का आना जाना मुश्किल होगा- प्रदर्शनकारी महिला
प्रदर्शनकारियों में शामिल सुनीता रावल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बेटियां हर रोज रात आठ बजे के आस-पास कोचिंग से घर लौटती हैं. शराब की नयी दुकान खुलने के बाद शराबियों की वजह से उनका घर आना-जाना मुश्किल हो जाएगा.’’ रावल ने कहा कि अगर महिलाओं के विरोध के बावजूद उनके इलाके में यह दुकान खोली गई, तो उन्हें शराबियों को सबक सिखाने के लिए डंडे भी उठाने पड़ेंगे.
ठेकेदार ने शराब की दुकान स्थानांतरित करने की अर्जी दी
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने कहा कि एक ठेकेदार ने शराब की अपनी दुकान को जिंसी हाट बाजार क्षेत्र में स्थानांतरित करने की अर्जी दी है, लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है.