Watch: 'भगवान क्या है?', जया किशोरी से पूछा गया ये सवाल, कथावचक बोलीं- 'ईश्वर वो हैं जो...'
Jaya Kishori Answers What Is God: कथा वाचक जया किशोरी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भगवन क्या है. जया किशोरी जवाब देती है कि भगवान सब के लिए अपनी अपनी सोच है.
Jaya Kishori Inspirational: अपने भजनों और भागवत कथा के जरिए मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. उनको आज देश विदेश के लोग जानते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो एक इंटरव्यू दे रही है. उनसे पूछा जाता है कि उनके लिए भगवन क्या हैं. यूजर इस सवाल पर उनके जवाब की जमकर तारीफ कर रहे है.
जया किशोरी का अद्भुत जवाब
जया किशोरी जवाब देती है कि भगवान सब के लिए अपनी अपनी सोच हैं. वो इसे समझाने के लिए भगवान कृष्णा का उदाहरण लेती है. वो कहती हैं, 'अगर कृष्णा की बात की जाये तो वो एक आईना है. जैसा तुम देखना चाहते हो वो वैसे ही दिखते है. इसलिए हर कोई कृष्णा को अपना-अपना मानता है. किसी को उनकी रासलीला अच्छी लगती है तो किसी को उनकी बाल लीला. कोई उन्हें महाभारत का युद्ध मानता है तो कोई उन्हें गीता का ज्ञान मानता है. कृष्णा या कोई भी भगवान वो ही है जैसा वो भक्त उन्हें मानता है.'
कौन हैं जया किशोरी
जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कथा वाचक हैं. इन्होंने बड़ी कम उम्र में ख्याति अर्जित की. उनकी कथा में हजारों-लाखों भक्त पहुंचते हैं. आज लाखों की संख्या में लोग उन्हें सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर सुनते हैं और प्रोत्साहन लेते हैं. जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है. अपनी गुरु दीक्षा के दौरान गुरु के द्वारा उन्हें किशोरी नाम की उपाधि से संबोधित किया गया. तब से उनका नाम जया किशोरी पड़ गया. जया किशोरी सात साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था. 9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे और इसे गाना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें -
Watch: जया किशोरी से पूछा- 'प्रेम का असली मतलब क्या है?' उनका जवाब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल