Jaya Kishori Video: अपनी शादी के लिए जया किशोरी की क्या है शर्त? खुद दिया ये जवाब
Jaya Kishori Marriage: भारत की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो बता रही है कि उनके साथ शादी करने की क्या क्या शर्तें है.
Jaya Kishori Shaadi Demands: भागवत कथा के लिए भारत की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की शादी की अफवाहें काफी फैल रही थी. कुछ समय पहले ये अफवाह तेजी से फैल रही थी कि उनकी शादी प्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से होने वाली है. लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद इन अफवाहों को बेबुनियाद बता दिया था. जया किशोरी का अब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो बता रही है कि उनके साथ शादी करने की क्या क्या शर्तें है.
क्या है शादी की शर्तें
जया किशोरी जवाब देती है कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है तो काफी सही रहेगा. इससे वो अपने माता पिता के पास हो रहेगी. लेकिन अगर उनकी शादी कोलकाता से बहार होती है तो उनकी शर्त है कि जहां भी वो रहेगी उनके माता पिता भी उनके आस पास ही कही घर लेकर शिफ्ट हो जाये. वो अपने माता-पिता के करीब ही रहना चाहती है.
कोलकाता में रहता है जया किशोरी का परिवार
जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है. वहीं, मां का नाम सोनिया शर्मा है. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है. इस समय उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. जया किशोरी सात साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था. 9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे. जया किशोरी अपने दादा से काफी प्रभावित थीं. वह उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे. जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है. अपनी गुरु दीक्षा के दौरान गुरु के द्वारा उन्हें किशोरी नाम की उपाधि से संबोधित किया गया. तब से उनका नाम जया किशोरी पड़ गया.
ये भी पढ़ें:
Watch: शादी के बाद कैसे बदल जाती है लड़की की जिंदगी? जया किशोरी का जवाब आपको जरूर जानना चाहिए