Jaya Kishori Defines True Love: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) अपनी बातों से न सिर्फ बड़ी उम्र के लोग बल्कि आज के युवा का भी ध्यान खींचती है. उनके बोलने का ढंग और उनके अध्यात्म को युवाओं की आम ज़िन्दगी से जोड़ने के तरीके ने उन्हें यूथ आइकॉन बनाया है. इसी के चलते उन्हें कई पॉडकास्ट में भी बुलाया जाता है. ऐसे ही एक पॉडकास्ट में उनसे पुछा गया कि उनके हिसाब से प्यार का असल में क्या मतलब है. इसके जवाब की वीडियो को इंस्टाग्राम पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.


गोपियों से सीखे प्यार का तरीका


जया किशोरी प्यार को समझने के लिए गोपियों का उद्धारण लेती है. वो कहती है कि सबसे जायदा अगर किसी ने प्रेम को समझा है तो वो कृष्णा के आस पास रहने वाली गोपियों ने समझा है. वहां कोई लड़ाई झगडे नहीं होते है. वहां प्यार के अलावा कुछ और नहीं है. उन गोपियों का प्यार ऐसा है कि वो भगवन से दूर है. वो चाह रही है कि भगवान उनसे मिलने आये लेकिन भगवान नहीं आ रहे. लेकिन फिर भी वो अपना अपना काम कर रही है भगवान को याद करते हुए. जया किशोरी ने कहा कि इन गोपियों ने प्रेम का सही अर्थ समझाया है.



बागेश्वर धाम से जुडी क्या अफवाह है ?


हाल ही में उनसे जुड़ी अफवाह फैल रही थी कि उनकी शादी प्रसिद्ध कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से हो सकती है. बता दे कि जया किशोरी अविवाहित हैं. वो भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह भगवान कृष्ण को ही अपना पहला प्यार मानती हैं. इस अफवाह पर खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने कहा था कि इस संबंध में सभी तथ्य गलत हैं. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक है.


ये भी पढ़ें:
Watch: शादी के बाद कैसे बदल जाती है लड़की की जिंदगी? जया किशोरी का जवाब आपको जरूर जानना चाहिए