Watch: 'एक व्यक्ति के साथ पचास साल एक कमरे में...', जया किशोरी ने बताई शादी की परिभाषा
Jaya Kishori : प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी वीडियो में बताती है कि वो शादी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी मानती है. जया किशोरी ने वीडियो में शादी को आसान भाषा में परिभाषित किया. लोगों को उनकी बातें पसंद आई.
![Watch: 'एक व्यक्ति के साथ पचास साल एक कमरे में...', जया किशोरी ने बताई शादी की परिभाषा Jaya Kishori motivational viral video on what is shaadi marriage by Jaya Kishori watch video Watch: 'एक व्यक्ति के साथ पचास साल एक कमरे में...', जया किशोरी ने बताई शादी की परिभाषा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/929a9b6b4d1244e6cb1f52a5acc7d98a1679243144123664_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Kishori Video On Marriage: भारत की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी वैसे तो भगवत कथा का पाठ करती है पर उनकी बातें भारत के युवा भी सुनना पसंद करते है. उनके प्रवचनों में धार्मिक बातो के आलावा आज के युवा की समस्याओं का भी जिक्र होता है. उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमे वो शादी के प्रश्न पर अपनी राय बता रही है. उनकी बातों को खूब पसंद किया जा रहा है. इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है.
शादी पर जया किशोरी के विचार
जया किशोरी वीडियो में बताती है कि वो शादी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी मानती है. लेकिन आजकल शादी लोगों के लिए एक टू डो लिस्ट (To do list) हो गयी है. यानी की अगर एक उम्र हो जाती है तो लोग शादी कर लेते है. जया किशोरी ने वीडियो में शादी को आसान भाषा में परिभाषित करते हुए कहा, 'आपको एक व्यक्ति के साथ आगे के पचास साठ साल एक कमरे में रहना है.' वो कहती है कि इस चीज़ को ध्यान में रखकर शादी पर विचार करना चाहिए.
वीडियो को पसंद किया जा रहा है
इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए है. ये जाया किशोरी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम से शेयर की गयी है. वीडियो पर कई यूजर कमेंट कर रहे है. एक यूजर लिखता है, अति सुन्दर वचन. आपने शादी की एक दम सटीक परिभाषा दी है. " वही दूसरे यूजर ने मजाक में पूछा कि गृहस्थ जीवन का क्या करे ?
क्या है जया किशोरी की शादी की शर्तें
जया किशोरी इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बता रही है कि उनके साथ शादी करने की क्या क्या शर्तें है. जया किशोरी जवाब देती है कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है तो काफी सही रहेगा. इससे वो अपने माता पिता के पास हो रहेगी. लेकिन अगर उनकी शादी कोलकाता से बहार होती है तो उनकी शर्त है कि जहां भी वो रहेगी उनके माता पिता भी उनके आस पास ही कही घर लेकर शिफ्ट हो जाये.
ये भी पढ़ें -
Watch: 'भगवान क्या है?', जया किशोरी से पूछा गया ये सवाल, कथावचक बोलीं- 'ईश्वर वो हैं जो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)