Watch: 'सर्वशक्तिमान भगवान की भी होती है कमजोरी', जया किशोरी ने बताया ईश्वर को बुलाने का आसान तरीका
Jaya Kishori Motivational: भगवान को सर्वशक्तिमान की तरह देखा जाता है. कथा वाचक जया किशोरी बताती है कि भगवान की भी एक कमजोरी होती है. उनके जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
Jaya Kishori: भगवान को एक ऐसी शक्ति की तरह देखा जाता है जिसे कोई हरा नहीं सकता है. वो सर्वशक्तिमान है. लेकिन कथा वाचक जया किशोरी बताती है कि भगवान की भी एक कमजोरी होती है. उनके जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. इसको 3 लाख लोगों ने लाइक भी किया है.
श्री राम चरितमानस के सुन्दरकाण्ड में है उल्लेख
वीडियो में जया किशोरी कहती है कि भगवान की एक कमजोरी है. वो वहां बैठे लोगों को बताती है कि आखिर कैसे वो उनकी कमजोरी जानकर भगवान को बुला सकते है. जया किशोरी बताती है कि भगवान की कमजोरी है कि वो भक्त को रोते हुए बिल्कुल नहीं देख सकते है. जया किशोरी इस बात को श्री राम चरितमानस के सुन्दरकाण्ड की चौपाई के एक अंश से आगे समझाती है. उस चौपाई के अंश है -
सनमुख होइ जीव मोहि जबहीं। जन्म कोटि अघ नासहिं तबहीं॥
जया किशोरी ने समझाया मतलब
जया किशोरी इसका आशय बताती है कि भगवान कहते है कि अगर भक्त भगवान को बुलाए और कहे - हे प्रभु, मैं आपका हूँ, आप मेरे हो - तो भगवान उस पर कृपा करेंगे. चाहे उस व्यक्ति ने लाख पाप किए हो पर अगर वो प्रभु को अपना मान ले तो पल भर में परमात्मा से उसका सम्बन्ध बन जाता है. जया किशोरी आगे कहती है कि भगवान उस व्यक्ति के जन्मो जन्मो के करोडों पाप वही नष्ट कर देते है. ध्यान देने वाली बात है कि भगवान को पाने के लिए श्लोक में किसी यज्ञ या पूजा करने कि बात नहीं हुई है. केवल भगवान को अपना मान लेने भर से प्रभु आपको स्वीकार कर लेते है.
लोग दे रहे है प्रतिक्रिया
वीडियो पर काफी लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'यह कमजोरी नहीं, महा दया दृष्टि है। भगवान अपने भक्तों से मां से ज्यादा प्रेम करते है .' वही एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या बताऊं मैं निःशब्द हो गया हूं. आपकी बातें सीधा दिल में उतर जाती है. इतनी सुंदर प्रस्तुति सुन कर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई.'
ये भी पढ़ें -
Watch: 'एक व्यक्ति के साथ पचास साल एक कमरे में...', जया किशोरी ने बताई शादी की परिभाषा