Jaya Kishori Motivational Speech: जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक हैं. जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जया किशोरी लड़की के लिए दो लाइनों में अंतर बताती दिख रही हैं. वह शादी होने से पहले और शादी होने के बाद की लड़की की जीवन में अंतर बता रही हैं. जया किशोरी कहती हैं कि एक लड़की की जब शादी नहीं हुई होती है, तब उससे पूछा जाता है कि खाना में क्या बनाए लेकिन शादी के बाद उसको पूछना पड़ता है कि खाना में क्या बनाउ.
बता दें कि मां और बेटी का रिश्ता काफी प्यारा होता है. दोनों एक दूसरे के दुख-सुख में साथ होती हैं. यह एक अटूट बंधन की तरह होता है. मां अपनी बेटियों से काफी प्यार करती हैं. मां अपनी बेटी की पसंद का खाना बना कर उसे खिलाती हैं. मां अक्सर बेटियों से पूछती हैं कि आज खाना में क्या खाओगे. शादी के बाद बेटी विदा होकर अपने ससुराल चली जाती हैं. जहां उन्हें अपने ससुराल वालों से पूछना पड़ता है कि खाना में क्या बनाउ. बेटियां मायके की लाडली होती हैं. जया किशोरी के इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
घर की रौनक होती हैं बेटियां
बेटियां अपने माता-पिता की दुलारी होती हैं. शादी के बाद बेटियां ससुराल में बहु बन जाती हैं. मायके में बेटियां बेपरवाह होती हैं. चंचल और शरारती होती हैं लेकिन शादी के बाद बेपरवाह कमदों की परवाह बदल जाता है. शादी के बाद बेटियां एक मर्यादा के बंधन में बंध जाती हैं. बेटियां मां की लाडली और पापा की परी होती हैं. बेटियां घर की रौनक होती हैं. एक दिन शादी के बाद वह अपने घर से विदा होकर ससुराल चली जाती हैं.
जया किशोरी का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर जया किशोरी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जया किशोरी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को लोग दबा के शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि जया किशोरी एक भारतीय संगीतकार और आध्यात्मिक वक्ता हैं. वह अपनी धार्मिक एल्बमों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. जया किशोरी के बचपन का नाम जया शर्मा है. जया किशोरी के इस विडियो ने लोगों के दिलों को अपनी ओर खींच लिया है. यह एक शानदार वीडियो है. जया किशोरी लड़कियों की जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि लड़कियों कि शादी से पहले और शादी के बाद की जिंदगी में काफी अंतर होता है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार दिखाने के लिए मिला 1 करोड़ मिलने का चैलेंज, देखें क्या दिया जवाब