Watch: पति और पत्नी में कौन ज्यादा काम करता है? जया किशोरी ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो
Jaya Kishori Viral Video: कथा वाचक जया किशोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोग देखते है. उनकी एक वीडियो में वो पति पत्नी के सुखी रहने का तरीका बताती है.
Jaya Kishori Motivational Speech: मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की कथा में हजारों-लाखों भक्त पहुंचते हैं. इन कथाओं में सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि युवा भी आते है. उन्होंने भारत के अंदर यूथ आइकॉन के रूप में अपनी जगह बनाई है. लाखों की संख्या में लोग उन्हें सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर सुनते हैं और प्रोत्साहन लेते हैं. उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर दबा कर शेयर की जा रही है.
पति और पत्नी का काम समान है
जया किशोरी वीडियो में पति पत्नी के संबंध के बारे में बता रही है. वो कहती है कि पति और पत्नी के काम को समान रूप से तवज्जोह दी जानी चाहिए. ऐसा नहीं है कि पति ज्यादा काम करते है और पत्नी कम. या पत्नियां अपने पतियों से ज्यादा काम करती है. पति जहां बाहर जाकर काम करता है वही उसकी पत्नी भी दिन भर घर पर काम करती है. दोनों में से किसी के काम को कम नहीं आंकना चाहिए. जरूरी है कि जब वो दोनों आपस में मिले तब वो खुश रहे. दोनों जितना खुश रहेंगे उतना ही उनका घर आगे बड़ेगा. घर में उतनी लक्ष्मी आएगी.
बागेश्वर धाम से कोई रिश्ता है ?
बता दे कि जया किशोरी अविवाहित हैं. वो भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह भगवान कृष्ण को ही अपना पहला प्यार मानती हैं. हाल ही में उनसे जुड़ी अफवाह फैल रही थी कि उनकी शादी प्रसिद्ध कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से हो सकती है. लेकिन इस बारे में खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने कहा था कि इस संबंध में सभी तथ्य गलत हैं. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक है.
ये भी पढ़ें:
Watch: शादी के बाद कैसे बदल जाती है लड़की की जिंदगी? जया किशोरी का जवाब आपको जरूर जानना चाहिए