Kubereshwar Dham Video: सीहोर वाले महाराज नाम से मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा यहां लाखों की संख्या में लोग आते है. रुद्राक्ष के अलावा प्रदीप मिश्रा लोगों को उपाय में भगवान शंकर के मंत्र और बेल पत्र का भी सुझाव देते है. कई लोगों के लिए उनके उपाय ने उनके जीवन में चमत्कार का काम किया है. इनमें से कई लोग पत्र लिख कर उन्हें धन्यवाद भी देते है. ऐसे ही एक भक्त का लिखा हुआ पत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. 


आधा घंटे डूबता रहा तालाब में


इस पत्र को लिखने वाली महिला उस समय दरबार में ही थी. पत्र में लिखा था कि घटना 4 अगस्त 2022 के शाम की है. उसने बताया कि कुछ समय पहले उसका भाई नैतिक साहो तालाब में डूब गया था. एक कुरजनीन नाम की महिला ने उसे पानी पर तैरते हुए देखा. वो अचेत पड़ा था. घबराकर कुरजनीन ने पास के घर से मदद लेकर नैतिक साहो को पानी से बाहर निकाला. लेकिन उसका भाई, जो 30 मिनट से पानी में अचेत था, कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था. फिर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने भी निराशाजनक जवाब दिया.



डॉक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए


पत्र में महिला ने लिखा कि वो आज तक प्रदीप मिश्रा के दरबार में तो नहीं आयी पर उसने उनकी कथाएं टेलीविज़न पर देखी है. महिला ने पास के शिव मंदिर पर जाकर मंत्रों का उच्चारण किया. शिव जी से प्रार्थना की और शंकर जी को जल चढ़ाया. तभी लाल रंग की साड़ी में आयी एक माता ने उस महिला से कहा कि सीहोर वाले महाराज ने कहा है कि बेल पत्री ले जाकर अपने भाई के पलंग के पास रख दे. महिला उसकी बात मान कर बेलपत्री ले जाकर डॉक्टर से कहकर पलंग पर रख देती है. इसके आधा घंटे के बाद ही महिला के भाई को होश आ गया. कथावाचक प्रदीप मिश्रा ये पत्र पढ़कर भावुक हो जाते है. उन्होंने कहा, 'आपके पास सीहोर वाला महाराज नहीं खड़ा था. वहां पर खुद शंकर भगवान नैतिक साहो के साथ खड़े था. जो महिला और परिवार वालो की शुद्ध भक्ति थी ये उसका फल है'. इससे पहले भी ऐसे ही पत्रों के वीडियो वायरल होये है.


ये भी पढ़ें -
Watch: रुद्राक्ष से कैसे होता है चमत्कार? पंडित प्रदीप मिश्रा के दावे का वीडियो हुआ वायरल