Pandit Pradeep Mishra: किसी भी सांप के काटने से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ जाता है. वही, सांप अगर किंग कोबरा हो तो बचने की संभावना और कम हो जाती है. किंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है. ऐसा कहा जाता है कि ये  इतना जहरीला होता है कि इसके एक बार काटने से हाथी जैसे विशालकाय जानवर भी मर जाता है. सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा अपने दरबार में एक ऐसे ही व्यक्ति का पत्र पड़ते है जिसे सोते हुए किंग कोबरा ने कांटा है. वो व्यक्ति दरबार में मौजूद था. उसने पत्र में बताया कि कैसे शिव की भक्ति ने उसकी जान बचायी थी. 


सोते हुए कोबरा नाग ने कांटा


ये पत्र अशोक नगर के हर्ष दुबे ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को लिखा है. उसने बताया कि वो 22 साल का है और पढ़ाई के साथ साथ अपनी दुकान संभालता है. एक दिन वो, हर रोज की तरह, रात को दुकान से आया और खाना खाकर सो गया. उसी रात 3 बजे उसे सोते हुए आभास हुआ कि उसके सर पर कोई बैठा है. उसने आँख बंद में ही उस चीज़ को जैसे ही हटाया, उसकी हाथ की बीच की ऊंगली में तेज झनझनाहट हुई. उसने पास में सो रहे भाई को उठाया. उसके भाई ने टार्च जलाकर देखा तो पाया कि कमरे में किंग कोबरा नाग है. 



डॉक्टर ने कहा- इसकी आखिरी साँसे चल रही है


पत्र लिखने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो किंग कोबरा सांप 4 फीट लम्बा था. उसकी उंगली में सांप के दांत गड़ चुके थे और खून बहने लगा था. उसे जल्द अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे स्नेक बाईट (Snake Bite) का इंजेक्शन लगाया गया. वहां से उसका परिवार उसे, डाक्टर की राय पर, एक से दूसरे अस्पताल लेकर घूमता रहा. डॉक्टर ने कहा कि इसकी आखिरी सांसे चल रही है. जब डाक्टर ने हाथ खड़े कर दिए, तब उसकी माँ ने आईसीयू (ICU) में भर्ती उस व्यक्ति के पास मोबाइल में ही शिव महापुराण की कथा और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप चला दिया. व्यक्ति ने दवा किया कि उस शिव भक्ति से वो फिर से कुशल हो गया. उसकी जान बच गयी. 


ये भी पढ़ें -


Watch: सीहोर के रुद्राक्ष के पानी का चमत्कार, हार्ट अटैक से पस्त शख्स की चलने लगी सांसें! कथावाचक प्रदीप मिश्रा का दावा