Pradeep Mishra Rudraksh Power: पंडित प्रदीप मिश्रा मध्य प्रदेश के एक मशहूर कथा वाचक हैं. इस बार उनके कराए गए रुद्राक्ष महोत्सव ने मीडिया का  ध्यान खींचा. इसमें लाखों की भीड़ कुबरेश्वर धाम के निशुल्क रुद्राक्ष लेने पहुंची थी. लेकिन इसमें प्रशासनिक अव्यवस्थाएं मीडिया की सुर्खियों में रहीं. प्रदीप मिश्रा के नए वीडियो में वो सीहोर के रुद्राक्ष के चमत्कार का एक वाकया बता रहे हैं.


सीहोर के रुद्राक्ष का चमत्कार 


प्रदीप मिश्रा बताते है कि उनके पास एक महिला का पत्र आया था. उसमें महिला ने बताया कि उसके पास धन की कमी नहीं है. उसके घर में हर सुख सुविधाएं हैं, लेकिन उसके पति को जब हार्ट अटैक आया तो ये सब कुछ काम नहीं आया. उसने बताया कि उसके पति को एक साथ तीन हार्ट अटैक आए थे. उस महिला ने पत्र में बताया कि उसके पति को वेन्टिलेटर पर ले जाने के बाद डॉक्टर ने भी हाथ पीछे कर लिए. तब महिला ने किसी से सीहोर का रुद्राक्ष मंगवाया. महिला ने जब रुमाल को रुद्राक्ष के पानी में भिगोकर अपने पति के शरीर पर लगाया तब उसके पति की सांस फिर से चलने लगी.



अगले रुद्राक्ष महोत्सव में क्या होगा खास


इस बार हुए रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ कुबेरेश्वर धाम में उमड़ पड़ी थी. महोत्सव की शुरुआत 16 फरवरी 2023 से हुई. 16 से 23 तारीख तक यहां कथा का भी आयोजन हुआ. महोत्सव में 24 लाख से ज्यादा रुद्राक्ष बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया था.


महोत्सव में हुई अव्यवस्थाओं को देखकर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उनका मन अंदर से दुखी हो गया है. उन्होंने आगे होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव में कई बदलावों का भी ऐलान किया. महोत्सव के समापन के मौके पर 22 फरवरी को पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अगले रुद्राक्ष महोत्सव पर आरओ के पानी, वॉशरूम और बड़े से बड़े टैंट की व्यवस्था कुबेरेश्वर धाम पर ही होगी. ये सारी व्यवस्थाएं निशुल्क होंगी. उन्होंने कहा कि अब रुद्राक्ष अप्रैल महीने से पूरे साल मिलेंगे.


ये भी पढ़ें: Watch: पुरुष और स्त्री में क्या है बड़ा अंतर? पंडित प्रदीप मिश्रा के दावे का वीडियो फिर हुआ वायरल