Kuno National Park: नामीबिया से सितंबर में लाई गई एक मादा चीता ने मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चार शावकों को जन्म दिया है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पीएम मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है. पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है और साथ ही उन्होंने दशकों बाद भारत की भूमि पर चीता शावकों के आगमन पर खुशी व्यक्त किया है. बता दें कि 75 साल बाद भारत की धरती पर शावकों ने जन्म लिया है.
इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट कर लिखा, 'कूनो नेशनल पार्क में आई खुशियों की बहार... दक्षिण अफ्रीका से पहली खेप में भारत लाई गई मादा चीता 'सिया' ने चार शावकों को जन्म दिया है. दशकों बाद भारत भूमि पर चीता शावकों के आगमन से हम सभी प्रफुल्लित हैं. इस अभूतपूर्व प्रसंग को सार्थक बनाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का सहृदय आभार.'
प्रदेश में नए शावकों के आगमन से खुशी का माहौल
इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपकी प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है. मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है. आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्य प्रदेश वासी हर्षित एवं आनंदित हैं.' सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखे हैं, 'यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है. वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं. मैं वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी देखरेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है'.
मादा चीता ने चार शावकों को दिया जन्म
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से आई मादा चीती सियाया गर्भवती थी. सियाया को मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था. मादा चीता पर वन विभाग के अधिकारी निगाह रखे हुए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक सियााय की हर एक्टिविटी पर कूनो नेशनल पार्क में लगे कैमरों के जरिए से निगाह रखी जा रही थी. मादा चीता ने जैसे ही चार शावकों को जन्म दिया तो बच्चे कैमरे में कैद हो गए. इसकी खबर जैसे ही बाहर आई सभी लोग खुशी से झूम गए. इसके साथ ही इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर चीता के चारों बच्चों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: पत्नी की मौत से हताश था शख्स, धीरेंद्र शास्त्री ने किया ऐसा खुलासा, दरबार में मौजूद लोग भी चौंक गए